कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने स्प्लिट्सविला फेम रिया संग रचाई शादी, रंग जमाने पहुंचे Salman Khan

Mudassar Khan Ties Knot With Riya Kishanchandani: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने स्प्लिट्सविला फेम रिया किशनचंदानी के साथ शादी की। उन्होंने निकाह से जुड़ी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की हैं, जिसमें दोनों साथ में बेहद प्यारे लगे।

कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने स्प्लिट्सविला फेम रिया संग रचाई शादी रंग जमाने पहुंचे Salman Khan
01 / 07

कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने स्प्लिट्सविला फेम रिया संग रचाई शादी, रंग जमाने पहुंचे Salman Khan​

Mudassar Khan Ties Knot With Riya Kishanchandani: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने अपने डांस और अंदाज से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई है। उन्होंने 'डांस इंडिया डांस' तो जज किया ही है, साथ ही 'रेडी' और 'दबंग' जैसी फिल्मों में सलमान खान को कोरियोग्राफ भी किया है। वहीं बीते दिन मुदस्सर खान, स्प्लिट्सविला फेम रिया किशनचंदानी के साथ निकाह के बंधन में बंधे। उन्होंने निकाह से जुड़ी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की हैं, जिसमें दोनों साथ में बेहद प्यारे लगे। निकाह के बाद मुदस्सर खान और रिया किशनचंदानी की रिसेप्शन पार्टी भी हुई, जिसमें सलमान खान भी शामिल हुए। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।और पढ़ें

मुदस्सर खान ने रिया किशनचंदानी संग किया निकाह
02 / 07

मुदस्सर खान ने रिया किशनचंदानी संग किया निकाह

मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने रिया किशनचंदानी के साथ बीते शनिवार को निकाह किया। बता दें कि दोनों काफी वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे थे।

फोटोज शेयर कर मुदस्सर ने लुटाया बीवी पर प्यार
03 / 07

फोटोज शेयर कर मुदस्सर ने लुटाया बीवी पर प्यार

मुदस्सर खान ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की हैं। उन्होंने लिखा, "अलहमदुलिल्लाह, दुनिया की सबसे खूबसूरत इंसान रिया किशनचंदानी से शादी की। आप दोनों परिवारों का हमें सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया और जो प्यार हमें अपने दोस्तों से मिला, उसके लिए भी शुक्रिया। दुआ में याद रखना।"और पढ़ें

बीवी संग रोमांटिक हुए मुदस्सर खान
04 / 07

बीवी संग रोमांटिक हुए मुदस्सर खान

कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने निकाह के बाद रिया किशनचंदानी को किस करते हुए पोज दिया। दोनों को साथ देख फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर नजर आई।

मुदस्सर को बधाइयां देने पहुंचे सलमान खान
05 / 07

मुदस्सर को बधाइयां देने पहुंचे सलमान खान

बता दें कि मुदस्सर खान ने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। खास बात तो यह है कि मुदस्सर खान की रिसेप्शन पार्टी में रंग जमाने के लिए सलमान खान भी पहुंचे।

सलमान खान ने कपल के साथ दिया पोज
06 / 07

सलमान खान ने कपल के साथ दिया पोज

सलमान खान ने मुदस्सर खान की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचकर रिया और मुदस्सर के साथ जमकर पोज भी दिया। वहीं सलमान खान को अपने रिसेप्शन में पाकर मुदस्सर की खुशी भी सातवें आसमान पर रही।

सलमान खान को आइडल मानते हैं मुदस्सर खान
07 / 07

सलमान खान को आइडल मानते हैं मुदस्सर खान

बता दें कि सलमान खान ने ही मुदस्सर खान को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। मुदस्सर ने सलमान खान की 'रेडी' फिल्म में उनका डांस कोरियोग्राफ किया था। उसके बाद से ही मुदस्सर, सलमान खान को अपना आइडल मानते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited