कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने स्प्लिट्सविला फेम रिया संग रचाई शादी, रंग जमाने पहुंचे Salman Khan

Mudassar Khan Ties Knot With Riya Kishanchandani: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने स्प्लिट्सविला फेम रिया किशनचंदानी के साथ शादी की। उन्होंने निकाह से जुड़ी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की हैं, जिसमें दोनों साथ में बेहद प्यारे लगे।

01 / 07
Share

कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने स्प्लिट्सविला फेम रिया संग रचाई शादी, रंग जमाने पहुंचे Salman Khan​

Mudassar Khan Ties Knot With Riya Kishanchandani: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने अपने डांस और अंदाज से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई है। उन्होंने 'डांस इंडिया डांस' तो जज किया ही है, साथ ही 'रेडी' और 'दबंग' जैसी फिल्मों में सलमान खान को कोरियोग्राफ भी किया है। वहीं बीते दिन मुदस्सर खान, स्प्लिट्सविला फेम रिया किशनचंदानी के साथ निकाह के बंधन में बंधे। उन्होंने निकाह से जुड़ी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की हैं, जिसमें दोनों साथ में बेहद प्यारे लगे। निकाह के बाद मुदस्सर खान और रिया किशनचंदानी की रिसेप्शन पार्टी भी हुई, जिसमें सलमान खान भी शामिल हुए। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।

02 / 07
Share

मुदस्सर खान ने रिया किशनचंदानी संग किया निकाह

मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने रिया किशनचंदानी के साथ बीते शनिवार को निकाह किया। बता दें कि दोनों काफी वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे थे।

03 / 07
Share

फोटोज शेयर कर मुदस्सर ने लुटाया बीवी पर प्यार

मुदस्सर खान ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की हैं। उन्होंने लिखा, "अलहमदुलिल्लाह, दुनिया की सबसे खूबसूरत इंसान रिया किशनचंदानी से शादी की। आप दोनों परिवारों का हमें सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया और जो प्यार हमें अपने दोस्तों से मिला, उसके लिए भी शुक्रिया। दुआ में याद रखना।"

04 / 07
Share

बीवी संग रोमांटिक हुए मुदस्सर खान

कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने निकाह के बाद रिया किशनचंदानी को किस करते हुए पोज दिया। दोनों को साथ देख फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर नजर आई।

05 / 07
Share

मुदस्सर को बधाइयां देने पहुंचे सलमान खान

बता दें कि मुदस्सर खान ने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। खास बात तो यह है कि मुदस्सर खान की रिसेप्शन पार्टी में रंग जमाने के लिए सलमान खान भी पहुंचे।

06 / 07
Share

सलमान खान ने कपल के साथ दिया पोज

सलमान खान ने मुदस्सर खान की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचकर रिया और मुदस्सर के साथ जमकर पोज भी दिया। वहीं सलमान खान को अपने रिसेप्शन में पाकर मुदस्सर की खुशी भी सातवें आसमान पर रही।

07 / 07
Share

सलमान खान को आइडल मानते हैं मुदस्सर खान

बता दें कि सलमान खान ने ही मुदस्सर खान को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। मुदस्सर ने सलमान खान की 'रेडी' फिल्म में उनका डांस कोरियोग्राफ किया था। उसके बाद से ही मुदस्सर, सलमान खान को अपना आइडल मानते हैं।