Rajinikanth इन 7 फिल्मों से छुड़ाएंगे बॉलीवुड के छक्के, शाहरुख-सलमान भी रह जाएंगे हक्के बक्के
Rajinikanth Upcoming Movies: साउथ के जाने-माने स्टार रजंनीकात इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। रजंनीकात की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।
रजनीकांत की ये फिल्में मचाएंगी धमाल
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चा में बने रहते हैं। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको रजनीकांत की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। रजनीकांत की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में एक दो नहीं बल्कि 7 फिल्मों का नाम शामिल है। तो चलिए देखते हैं रजनीकांत की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट जो काफी चर्चा में है। इस लिस्ट में कई ऐसी फिल्में शामिल हैं, जिनका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
जेलर 2 (Jailer 2)
फिल्म जेलर के हिट होने के बाद मेकर्स अब फिल्म के दूसरे पार्ट का लाने का विचार कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती है।
कुली (Coolie)
रजनीकांत फिल्म कुली (Coolie) से बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने वाले हैं। रजनीकांत की ये फिल्म साल 2024 के नवंबर महीने में रिलीज हो सकती है।
वेट्टैयान (Vettaiyan)
रजनीकांत फिल्म वेट्टैयान (Vettaiyan) से बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड्स बनाने वाले हैं। रजनीकांत की ये फिल्म अक्टूबर 2024 में रिलीज होने वाली है।
राणा (Rana)
रजनीकांत का फिल्म राणा से लुक भी सामने आ गया है। जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया था। फिल्म राणा की रिलीज डेट का लोगों को अभी इंतजार है।
रोबोट 3 (Robot 3)
फिल्म रोबोट 3 का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। फिल्म रोबोट के पहले दोनों पार्ट हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका तीसरा पार्ट ला सकते हैं।
थलाइवर 172 (Thalaivar 172)
'थलाइवर 172 (Thalaivar 172)' फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा सकती है। रजनीकांत की इस फिल्म थलाइवर 172 का फैंस को काफी दिनों से इंतजार है।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited