TV की इन हसीनाओं ने दूसरी शादी कर पीटा अपना माथा, प्यार के चक्कर में ले बैठीं उम्र भर का दुख

TV Actresses Second Marriage Failed: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। ऐसे में कुछ हसीनाएं ऐसी हैं जिनकी दूसरी शादी भी टूट गई, टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए नाम।

01 / 07
Share

TV की इन हसीनाओं की टूटी दूसरी शादी

TV Actresses Second Marriage Failed: शादी एक खूबसूरत बंधन है जिसमें शामिल होने का सपना हर कोई देखता है। जहां कुछ लोग भाग्यशाली इंसान में अपना जीवनसाथी ढूंढ लेते हैं। वहीं दुर्भाग्य से कुछ अन्य ऐसे भी होते हैं जिनकी किस्मत एक जीवनसाथी नहीं लिखा होता है। हालांकि टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनको दूसरी शादी कर भी वो साथ और प्यार नहीं मिला। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन एक्ट्रेसेस के नाम।

02 / 07
Share

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

शालीन भनोट से तलाक लेने के बाद दलजीत कौर ने निखिल पटेल संग सात फेरे लिए थे। लेकिन अब कुछ दिनों से खबर आ रही एक्ट्रेस की दूसरी शादी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

03 / 07
Share

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

राजा तिवारी संग शादी टूट जाने के बाद साल 2013 में श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से शादी की। लेकिन एक्ट्रेस की दोनों ही शादी बहुत जल्दी टूट गई।

04 / 07
Share

​चाहत खन्ना (Chahatt Khanna)

सीरियल बड़े अच्छे लगते है से घर-घर मशहूर हुईं चाहत खन्ना की भी दो शादी टूटने का दर्द झेलना पड़ा। हालांकि अब वो अब अपनी दोनों बेटी संग जिंदगी बिता रही हैं।

05 / 07
Share

स्नेहा वाघ (Sneha Wagh)

19 साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने शादी की लेकिन वह टूट गई। प्यार के चलते दूसरी शादी की लेकिन वो भी ज्यादा साल नहीं चल पाई।

06 / 07
Share

दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल की 1997 में अभिनेता जीत उपेन्द्र और 2012 में केशव अरोड़ा से दोनों शादी टूट गई। जिसके बाद उन्होंने कभी शादी का नाम नहीं लिया।

07 / 07
Share

चारु आसोपा (Charu Asopa)

चारु आसोपा के एक्स हस्बैंड राजीव सेन ने दावा किया था की उन्होंने राजस्थान में चोरी छुपे शादी की थी। हालांकि एक्ट्रेस की दोनों शादी असफल रही।