पुराने जख्म कुरेदने पर Dalljiet Kaur ने लगाई Nikhil Patel को फटकार, फोटो साझा कर लिखा "तुम शांत नहीं बैठोगे..."

Dalljiet Kaur Slam Nikhil Patel: टीवी अभिनेत्री निखिल पटेल और दलजीत कौर के बीच दुरियां आ चुकी है। कुछ समय पहले दलजीत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर निखिल पटेल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बताया था। अब आज निखिल पटेल के जन्मदिन पर अभिनेत्री ने बड़ा पोस्ट शेयर किया है।

पुराने जख्म कुरेदने पर Dalljiet Kaur ने लगाई Nikhil Patel को फटकार
01 / 07

पुराने जख्म कुरेदने पर Dalljiet Kaur ने लगाई Nikhil Patel को फटकार

Dalljiet Kaur Slam Nikhil Patel: टीवी अभिनेत्री निखिल पटेल और दलजीत कौर के बीच दुरियां आ चुकी है। कुछ समय पहले दलजीत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर निखिल पटेल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बताया था। अब आज निखिल पटेल के जन्मदिन पर अभिनेत्री ने बड़ा पोस्ट शेयर किया है। दलजीत ने पोस्ट में लिखा है कि "हर कोई कहता है कि मुझे ठीक चाहिए, लेकिन तुम मेरी जख्मों को कुरेदने में लगे हुए हो। आइए आगे देखते हैं। और पढ़ें

दलजीत कौर ने किया नया पोस्ट
02 / 07

दलजीत कौर ने किया नया पोस्ट

दलजीत कौर ने आज अपने दूसरे पति निखिल पटेल के जन्मदिन पर उनके साथ शादी की तस्वीरें साझा कर अपना दर्द बयां किया है। अभिनेत्री ने जन्मदिन की बधाई देते हुआ कहा "तुम मेरी दर्द को कुरेद रहे हो।"

दलजीत कौर की सगाई की रिंग
03 / 07

दलजीत कौर की सगाई की रिंग

दलजीत कौर ने शेयर की तस्वीरों में अपनी सगाई की रिंग भी दिखाई है। तस्वीर पोस्ट कर दलजीत ने लिखा "मुझे पता है तुम यही शांत नहीं रहोगे, तुम अलग-अलग तरीकों से मेरी जख्म कुरेदोगे।"

दलजीत को खून के आँसू रुला रहे हैं निखिल पटेल
04 / 07

दलजीत को खून के आँसू रुला रहे हैं निखिल पटेल

दलजीत कौर ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा "मुझे नहीं लगता है कि मैं कभी तुम्हें समझ पाऊँगा... तुम जो करते हो और जिस तरह से करते हो, वही करते हो।

दलजीत का बेटा जेडन
05 / 07

दलजीत का बेटा जेडन

दलजीत ने इन तस्वीरों को आज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अभिनेत्री ने लिखा "जेडन अब भी तुम्हें पापा कहता है। यह शर्म की बात है कि मुझे अपने 10 साल के बच्चे की उस भावना को भूलना सिखाना होगा।

दलजीत कौर-निखिल पटेल हुए अलग
06 / 07

दलजीत कौर-निखिल पटेल हुए अलग

टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर और निखिल पटेल ने पिछले साल 2023 में निखिल के साथ शादी की थी। लेकिन एक साल में इनका रिश्ता टूट गया है।

नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए निखिल पटेल
07 / 07

नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए निखिल पटेल

निखिल पटेल को अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया है। जिसके बाद ही दलजीत ने अपने दूसरे पति को फटकार लगाई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited