पुराने जख्म कुरेदने पर Dalljiet Kaur ने लगाई Nikhil Patel को फटकार, फोटो साझा कर लिखा "तुम शांत नहीं बैठोगे..."

Dalljiet Kaur Slam Nikhil Patel: टीवी अभिनेत्री निखिल पटेल और दलजीत कौर के बीच दुरियां आ चुकी है। कुछ समय पहले दलजीत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर निखिल पटेल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बताया था। अब आज निखिल पटेल के जन्मदिन पर अभिनेत्री ने बड़ा पोस्ट शेयर किया है।

01 / 07
Share

पुराने जख्म कुरेदने पर Dalljiet Kaur ने लगाई Nikhil Patel को फटकार

Dalljiet Kaur Slam Nikhil Patel: टीवी अभिनेत्री निखिल पटेल और दलजीत कौर के बीच दुरियां आ चुकी है। कुछ समय पहले दलजीत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर निखिल पटेल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बताया था। अब आज निखिल पटेल के जन्मदिन पर अभिनेत्री ने बड़ा पोस्ट शेयर किया है। दलजीत ने पोस्ट में लिखा है कि "हर कोई कहता है कि मुझे ठीक चाहिए, लेकिन तुम मेरी जख्मों को कुरेदने में लगे हुए हो। आइए आगे देखते हैं।

02 / 07
Share

दलजीत कौर ने किया नया पोस्ट

दलजीत कौर ने आज अपने दूसरे पति निखिल पटेल के जन्मदिन पर उनके साथ शादी की तस्वीरें साझा कर अपना दर्द बयां किया है। अभिनेत्री ने जन्मदिन की बधाई देते हुआ कहा "तुम मेरी दर्द को कुरेद रहे हो।"

03 / 07
Share

दलजीत कौर की सगाई की रिंग

दलजीत कौर ने शेयर की तस्वीरों में अपनी सगाई की रिंग भी दिखाई है। तस्वीर पोस्ट कर दलजीत ने लिखा "मुझे पता है तुम यही शांत नहीं रहोगे, तुम अलग-अलग तरीकों से मेरी जख्म कुरेदोगे।"

04 / 07
Share

दलजीत को खून के आँसू रुला रहे हैं निखिल पटेल

दलजीत कौर ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा "मुझे नहीं लगता है कि मैं कभी तुम्हें समझ पाऊँगा... तुम जो करते हो और जिस तरह से करते हो, वही करते हो।

05 / 07
Share

दलजीत का बेटा जेडन

दलजीत ने इन तस्वीरों को आज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अभिनेत्री ने लिखा "जेडन अब भी तुम्हें पापा कहता है। यह शर्म की बात है कि मुझे अपने 10 साल के बच्चे की उस भावना को भूलना सिखाना होगा।

06 / 07
Share

दलजीत कौर-निखिल पटेल हुए अलग

टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर और निखिल पटेल ने पिछले साल 2023 में निखिल के साथ शादी की थी। लेकिन एक साल में इनका रिश्ता टूट गया है।

07 / 07
Share

नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए निखिल पटेल

निखिल पटेल को अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया है। जिसके बाद ही दलजीत ने अपने दूसरे पति को फटकार लगाई है।