मां-बेटे की नंबर 1 जोड़ी में से एक हैं Dalljiet Kaur और Jaydon, एक-एक तस्वीर देख बोलोगे "नजर ना लगे"

Dalljiet Kaur share photos with Son Jaydon: टीवी की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर इस समय अपने बेटे के साथ अकेले ज़िंदगी गुजार रही हैं, आज उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की हैं। बता दें कि प्यार को दूसरा मौका देने के बाद दलजीत ने निखिल पटेल संग शादी की थी। लेकीन अब यह जोड़ा भी अलग हो चुका है।

मां-बेटे की नंबर 1 जोड़ी हैं Dalljiet Kaur और Jaydon
01 / 07

मां-बेटे की नंबर 1 जोड़ी हैं Dalljiet Kaur और Jaydon

Dalljiet Kaur share photos with Son Jaydon: टीवी की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर इस समय अपने बेटे के साथ अकेले ज़िंदगी गुजार रही हैं। बता दें कि प्यार को दूसरा मौका देने के बाद दलजीत ने निखिल पटेल संग शादी की थी। लेकीन अब यह जोड़ा भी अलग हो चुका है। इन सबके बीच दलजीत कौर ने अपने बेटे के साथ बिताए कुछ खास पलों को साझा किया है। जिसे देख कर आप जरूर बोलोगे की "नजर ना लगे।" आइए देखते हैं।

बेट जेडन के साथ फुटबॉल खेलती दलजीत कौर
02 / 07

बेट जेडन के साथ फुटबॉल खेलती दलजीत कौर

इस प्यार को क्या नाम दूँ अभिनेत्री दलजीत कौर ने बेटे जेडन के साथ बिताए खास पलों को साझा किया है। इस तस्वीर को देख कर लगता है वह बेटे के साथ फुटबॉल खेल रही थीं।

बेटे के साथ अकेले रह रही हैं दलजीत कौर
03 / 07

बेटे के साथ अकेले रह रही हैं दलजीत कौर

दलजीत कौर के दूसरे पति निखिल पटेल से अलग होने के बाद से अभिनेत्री अलग रह रही हैं। केवल उनका बेटा जेडन उनके साथ रहता है।

सुपर मॉम हैं दलजीत कौर
04 / 07

सुपर मॉम हैं दलजीत कौर

अपने बेटे जेडन के सुपर मॉम से कम नहीं हैं दलजीत कौर। हमेशा से अभिनेत्री ने अपने बेटे की परवरिश अकेले की है। एक बार उन्होंने बताया भी था उसके लिए यह सब शुरू में थोड़ा मुश्किल था।

शूटिंग के बीच बेटे को नहीं भूलती दलजीत कौर
05 / 07

शूटिंग के बीच बेटे को नहीं भूलती दलजीत कौर

एक बार दलजीत ने बताया था कि वह अपने बेटे के वजह से कभी भी की पार्टी में नहीं जाती हैं। वह सेट से डायरेक्ट घर जाती हैं ताकि उनका बेटा अकेला ना हो।

दलजीत ने बेटे की तारीफ में कही ये बाते
06 / 07

दलजीत ने बेटे की तारीफ में कही ये बाते

एक बार दलजीत कौर ने अपने बेटे के बारे में कहा था कि " उनका बेटा मैच्योर और जेंटल पर्सन बन गया है और उन्हें उस पर गर्व है।

बेटे जेडन के लिए प्राउड फादर भी हैं दलजीत
07 / 07

बेटे जेडन के लिए प्राउड फादर भी हैं दलजीत

सेंगल पेरेंट होने की वजहस ए दलजीत अपने बेटे के लिए दोनों भूमिकाओं को बखूबी निभा रही हैं। वह पढ़ाई से लेकर हर चीज का खर्चा खुद उठाती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited