पति ने बाहर उड़ाए गुलछर्रे और घर में इंतजार करती रहीं ये TV हसीनाएं, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने उजाड़कर रख दिया घर

Extra Marital Affair Ruined These TV Actress Marriage Life: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर इंसान का घर उजाड़कर रख देता है। ऐसा ही हमारी टीवी की कई हसीनाओं के साथ भी हुआ, जिसमें दलजीत कौर से लेकर जेनिफर विंगेट तक शामिल हैं।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने बर्बाद की इन टीवी हसीनाओं की गृहस्थी
01 / 09

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने बर्बाद की इन टीवी हसीनाओं की गृहस्थी

Extra Marital Affair Ruined These TV Actress Marriage Life: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर अच्छी खासी गृहस्थी को आग लगाकर रख देता है, फिर चाहे वह पति की हरकत हो या पत्नी की। ऐसा ही कुछ हमारी टीवी की हसीनाओं के साथ भी हुआ, जिनके पति के बाहर गुलछर्रे उड़ाने के कारण उनकी शादी-शुदा जिंदगी तबाह हो गई। इस लिस्ट में जेनिफर विंगेट से लेकर दलजीत कौर तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन हसीनाओं पर-और पढ़ें

निशा रावल Nisha Rawal
02 / 09

निशा रावल (Nisha Rawal)

एक्ट्रेस निशा रावल ने पति करण मेहरा पर आरोप लगाया था कि उनका एक एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। साथ ही एक्ट्रेस ने पति पर मारपीट का भी आरोप लगाया था। दोनों 2021 में ही अलग हो गए थे।

जेनिफर विंगेट Jennifer Winget
03 / 09

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का घर भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण टूटा था। दरअसल, करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु का अफेयर शुरू हो गया था, जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

चारू असोपा Charu Asopa
04 / 09

चारू असोपा (Charu Asopa)

चारू असोपा और राजीव सेन को अलग हुए काफी वक्त बीत गया है। हालांकि बेटी के कारण दोनों अभी भी कभी-कभी साथ आते हैं। चारू का आरोप था कि उनकी प्रेग्नेंसी के वक्त राजीव ने उन्हें धोखा दिया था।

राखी सावंत Rakhi Sawant
05 / 09

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

राखी सावंत की शादीशुधा जिंदगी उजड़ने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। राखी सावंत का आरोप था कि आदिल ने उनके साथ मारपीट की थी, साथ ही उनकी पीठ पीछे दूसरी लड़कियों के साथ अफेयर किये थे।

रश्मि देसाई Rashami Desai
06 / 09

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

एक्ट्रेस रश्मि देसाई की शादीशुदा जिंदगी भी कुछ ही वक्त में बर्बाद हो गई थी। एक्ट्रेस ने नंदिश संधू पर मारपीट करने, साथ ही एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने का आरोप लगाया था।

बरखा बिष्ट Barkha Bisht
07 / 09

बरखा बिष्ट (Barkha Bisht)

टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट भी अपने पति इंद्रनील सेनगुप्ता से अलग हो चुकी हैं। बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता के रिश्ते टूटने की वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था।

दलजीत कौर  Dalljiet Kaur
08 / 09

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

दलजीत कौर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने पूछा कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए किसे जिम्मेदार ठहराना चाहिए। ऐसे में अटकलें लगने लगीं कि उनके रिश्ते में खटपट एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण पड़ी है।

2023 में हुई थी दलजीत और निखिल की शादी
09 / 09

2023 में हुई थी दलजीत और निखिल की शादी

एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी 2023 में हुई थी। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों अलग हो गए। जहां अब दलजीत कौर भारत में ही रह रही हैं तो वहीं निखिल पटेल विदेश में बेटी संग रह रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited