दूसरी औरत की काली नजर से पति को नहीं बचा पाई ये TV हसीनाएं, पल भर में राख हुई गृहस्थी

TV Actresses Husband Extramarital Affair: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिनका शादीशुदा रिश्ता पति के अफेयर के चलते खत्म हो गया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन हसीनाओं के नाम जो अपनी गृहस्थी नहीं बचा पाई।



दूसरी औरत ने उजाड़ी इन TV हसीनाओं की गृहस्थी कांच की तरह बिखरा संसार
01 / 07

दूसरी औरत ने उजाड़ी इन TV हसीनाओं की गृहस्थी, कांच की तरह बिखरा संसार

TV Actresses Husband Extramarital Affair: टीवी इंडस्ट्री की हसीनाएं अक्सर अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कई हसीनाओं की शादीशुदा जिंदगी की काफी ज्यादा चर्चा का विषय रही। आज अपनी इस रिपोर्ट में उन हसीनाओं के नाम बताने वाले हैं जिनकी गृहस्थी को तीसरी औरत की नजर लगते ही बिखर गई। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में दलजीत कौर से लेकर पायल मलिक जैसी हसीनाओं का नाम शामिल है। ​और पढ़ें

निशा रावल Nisha Rawal
02 / 07

निशा रावल (Nisha Rawal)

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने पति करण मेहरा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का इल्जाम लगाया था। मानना था की किसी पंजाबी एक्ट्रेस संग उनके पति का अफेयर है हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया।

पायल मलिक Payal Malik
03 / 07

पायल मलिक (Payal Malik)

बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट रह चुकि पायल मलिक का घर तो उनकी खुद की बेस्टफ्रेंड कृतिका ने तोड़ा था। पति अरमान और सौतन कृतिका संग पायल एक ही छत के नीचे रहती हैं।

जेनिफ़र विंगेट Jennifer Winget
04 / 07

जेनिफ़र विंगेट (Jennifer Winget)

जेनिफर विंगेट के एक्स पति करण सिंह ग्रोवर ने भी एक्ट्रेस को धोखा दिया था। करण शादीशुदा होने के बावजूद भी बिपाशा बसु संग प्यार में पढ़ गए थे।

दलजीत कौर Dalljiet Kaur
05 / 07

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

दलजीत कौर ने साल 2023 में निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी। ऐसे में शादी के 1 साल बाद ही एक्ट्रेस ने निखिल पे अफेयर होने का आरोप लगाया था। हाल ही में निखिल को अपनी गर्लफ्रेंड सफ़ीना नाजर संग मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।

चारु असोपा Charu Asopa
06 / 07

चारु असोपा (Charu Asopa)

चारु असोपा ने अपने एक्स पति राजीव सेन को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते तलाक दिया था। साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया और महज 3 साल तक ये शादी चली।

रश्मि देसाई Rashmi Desai
07 / 07

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने साल 2011 में एक्टर नंदिश संधु संग शादी की थी। लेकिन साल 2016 में दोनों अलग हो गए, रश्मि का कहना था की उनके एक्स पति हाथापाई करते थे और उनका अफेयर भी था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited