पति की करतूतों का इन TV हसीनाओं ने लिया चुन-चुनकर बदला, तलाक के बाद भी किया जीना मुहाल

TV Actresses Makes Their Ex Husband Struggle After Divorce: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपने पति की करतूतों पर चुप बैठने की जगह उन्हें नाकों चने चबवा दिये। इस लिस्ट में दलजीत कौर से लेकर श्वेता तिवारी तक शामिल हैं।

टीवी की इन हसीनाओं ने पति की करतूतों का दिया करारा जवाब
01 / 08

टीवी की इन हसीनाओं ने पति की करतूतों का दिया करारा जवाब

TV Actresses Makes Their Ex Husband Struggle After Divorce: टीवी की हमारी कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्हें अपनी शादी में दुनियाभर की परेशानियां झेलनी पड़ीं। कुछ को तो अपनी शादी में घरेलू हिंसा का भी शिकार होना पड़ा था। लेकिन राहत की बात तो यह है कि उन टीवी हसीनाओं ने भी कमजोर न पड़ते हुए पति की एक-एक करतूतों का जवाब दिया था। इस लिस्ट में दलजीत कौर से लेकर श्वेता तिवारी तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
02 / 08

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पहली शादी में घरेलू हिंसा का शिकार हुई थीं। लेकिन उन्होंने राजा चौधरी को भी नाकों चने चबवा दिये थे। वहीं दूसरी शादी में भी श्वेता तिवारी को काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया।

रश्मि देसाई Rashami Desai
03 / 08

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने नंदिश संधू संग शादी रचाई थी। लेकिन एक्ट्रेस की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। रश्मि देसाई ने सरेआम पति पर आरोप लगाया था कि नंदिश संधू का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, साथ ही उन्होंने रश्मि पर हाथ भी उठाया था।

स्नेहा वाघ Sneha Wagh
04 / 08

स्नेहा वाघ (Sneha Wagh)

टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ की भी दो शादियां हुई थीं, लेकिन दोनों ही शादियों में एक्ट्रेस को सुकून नहीं मिला। स्नेहा वाघ ने दूसरे पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

चारू असोपा Charu Asopa
05 / 08

चारू असोपा (Charu Asopa)

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन की शादी कई उथल-पुथल से गुजरी। एक वक्त ऐसा आया था, जब चारू असोपा और राजीव सेन ने एक-दूजे के खिलाफ जमकर जहर उगला। चारू असोपा ने राजीव सेन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था। यहां तक कि चारू, राजीव के खिलाफ पुलिस स्टेशन भी पहुंच गई थीं।

निशा रावल Nisha Rawal
06 / 08

निशा रावल (Nisha Rawal)

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने मीडिया के सामने करण मेहरा की सच्चाई बताई थी। निशा रावल का आरोप था कि करण मेहरा ने उनपर हाथ उठाया था। बता दें कि मीडिया के सामने निशा रावल बिल्कुल खून में लतपत नजर आई थीं।

दीपशिखा नागपाल Deepshikha Nagpal
07 / 08

दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल को भी दोनों शादियों में सुकून हासिल नहीं हुआ। दीपशिखा नागपाल ने अपने इंटरव्यू में जाहिर किया था कि केशव अरोड़ा ने उनपर हाथ उठाया था और उन्हें भद्दी बातें भी कही थीं।

दलजीत कौर Dalljiet Kaur
08 / 08

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के पति निखिल पटेल कुछ दिनों पहले पत्नी संग मुंबई आए थे। इसके बाद एक्ट्रेस का दिल बुरी तरह टूट गया था। लेकिन दलजीत कौर ने मुंबई पुलिस स्टेशन में निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited