TV की इन हसीनाओं ने भड़ास निकालने के लिए बाप-बच्चों में बढ़ाई दूरी, एक पल मिलने के लिए पड़ा गिड़गिड़ाना

TV Actresses Stopped Kids to Meet Father: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं जो अपने बच्चों को तलाक के बाद पिता से मिलने नहीं देती हैं। इसी इंतजार में एक पिता अपनी पूरी जिंदगी निकाल देता है जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

TV की इन हसीनाओं ने तलाक के बाद बच्चों को किया बाप से दूर नहीं दी मिलने की इजाजत
01 / 07

TV की इन हसीनाओं ने तलाक के बाद बच्चों को किया बाप से दूर, नहीं दी मिलने की इजाजत

TV Actresses Stopped Kids to Meet Father: टीवी इंडस्ट्री में कई हसीनाएं है जिनका तलाक अपने पति से काफी बुरे रास्ते पर खत्म हुआ। ऐसे में इन हसीनाओं ने खुद तो मिलना दूर अपने बच्चों को भी पिता से दूर रखा और खुद ही एक माता-पिता होने की जिम्मेदारी उठाई। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन टीवी एक्ट्रेसेस का नाम। ​और पढ़ें

निशा रावल Nisha Rawal
02 / 07

निशा रावल (Nisha Rawal)

साल 2021 में निशा रावल ने एक्टर करण मेहरा पर मारपीट और अफेयर का इल्जाम लगाकर तलाक ले लिया था। एक्ट्रेस ने बेटे काविश को पिता करण से मिलने से मना कर दिया और अब दोनों अपनी कुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

संजीदा शेख Sanjeeda Sheikh
03 / 07

संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh)

साल 2022 में संजीदा शेख ने आमिर अली से तलाक ले लिया था। ऐसे में खबरें आई थी की संजीदा आमिर को अपनी बेटी से मिलने नहीं दे रही हैं। आमिर को उनसे मिले हुए करीब नौ महीने हो गए हैं।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
04 / 07

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी भी अपनी दोनों शादी टूटने के बाद बच्चों को एक्स पतियों से मिलने नहीं देती है। कई सालों तक एक्ट्रेस और दूसरे एक्स पति अभिनव कोहली के बीच रेयांश को लेकर जंग छिड़ी थी।

दीपक्षिका नागपाल Deepshikha Nagpal
05 / 07

​दीपक्षिका नागपाल (Deepshikha Nagpal)

एक्ट्रेस दीपक्षिका नागपाल ने दो शादियाँ की थी साल 2012 में कैशव अरोड़ा और साल 1997 में जीत उपेन्द्र से। ऐसे में जीत संग उनके दो बच्चे हुए लेकिन एक्टरे ने काभी उन्हे पिता से मिलने नहीं दिया।

जूही परमार Juhi Parmar
06 / 07

जूही परमार (Juhi Parmar)

जूही परमार ने 2018 में सचिन से तलाक ले लिया और अपनी बेटी और माता-पिता के साथ रह रही हैं। हालांकि वह अपनी बेटी को सचिन से मिलने नहीं देती है और खुद माता और पिता बन परवरिश कर रही हैं।

दलजीत कौर Dalljiet Kaur
07 / 07

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने साल 2015 में शालिन भनोट से तलाक ले लिया था। ऐसे में दोनों बेटे जेडन के माता-पिता बने। हालांकि एक्ट्रेस अपने बेटे को पिता से मिलने नहीं देती है। बात दें की एक्ट्रेस की दूसरी शादी निखिल पटेल संग भी टूट गई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited