नाचते हुए सपना चौधरी का मटकता है अंग-अंग, टाइट सूट पहनकर स्टेज पर लगती है माशाल्लाह

हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवाना है और हो भी क्यों ना उनका डांस सबसे हटकर और अनोखा है । सपना जब भी स्टेज पर आती है जनता सीटी और तालियों के साथ उनका स्वागत करती है। सपना अपने डांस में बेहद खूबसूरत सूट पहनती हैं, इसे पहनकर वह गजब का डांस भी करती नजर आती हैं।

01 / 07
Share

सपना की दीवानी दुनिया

डान्सर सपना चौधरी के लटकों झटकों की दुनिया दीवानी है। वह स्टेज पर अपनी ठुमकों से आग लगा देती है। सपना स्टेज पर टाइट सूट पहनकर डांस करती है तो बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी का दिल मचलने लगता है। सपना का डांस देखने के लिए दूर-दूर से फैंस आते हैं। और पढ़ें

02 / 07
Share

सपना का डांस

सपना चौधरी का डांस देखने के लिए दूर-दूर तक लोग आते हैं। उन्हें स्टेज पर देखने के लिए फैंस हजारों की टिकट खरीदते हैं। और पढ़ें

03 / 07
Share

सूट पहनकर करती है डांस

सपना चौधरी हमेशा सूट पहनकर ही डांस करती है। सूट के अलावा वह कोई और ड्रेस स्टेज पर नहीं पहनती। उनके सूट की इतनी टाइट फिटिंग होती है जिसमें वह बेहद हॉट लगती हैं। और पढ़ें

04 / 07
Share

वायरल हैं सपना के सूट

सपना चौधरी जो भी सूट पहनती वह उनके फैंस के बीच वायरल हो जाते हैं। उनके जैसे सूट पहनने के हरियाणा की महिलाओं के बीच होड होती है। और पढ़ें

05 / 07
Share

मटकता है अंग-अंग

सपना चौधरी स्टेज पर चढ़कर ऐसा डांस करती है कि देखने वाले दीवाने हो जाते हैं। जब सपना डांस करती है तब उनका अंग-अंग मटकता है। और पढ़ें

06 / 07
Share

ऐसे-ऐसे इशारे

सपना डांस करते हुए सबको घायल कर देती है, वह स्टेज पर चढ़कर ऐसे इशारे करती है कि बुड्ढों की नियत भी बिगड़ जाए । और पढ़ें

07 / 07
Share

दिलों की रानी है सपना

सपना चौधरी अपने देसी अंदाज से दिलों पर राज करती है। वह करोड़ों की मालकिन है और उनके लाखों चाहने वाले हैं। सपना की के झलक के लिए फैंस तरसते हैं। और पढ़ें