नाचते हुए सपना चौधरी का मटकता है अंग-अंग, टाइट सूट पहनकर स्टेज पर लगती है माशाल्लाह
हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवाना है और हो भी क्यों ना उनका डांस सबसे हटकर और अनोखा है । सपना जब भी स्टेज पर आती है जनता सीटी और तालियों के साथ उनका स्वागत करती है। सपना अपने डांस में बेहद खूबसूरत सूट पहनती हैं, इसे पहनकर वह गजब का डांस भी करती नजर आती हैं।
सपना की दीवानी दुनिया
डान्सर सपना चौधरी के लटकों झटकों की दुनिया दीवानी है। वह स्टेज पर अपनी ठुमकों से आग लगा देती है। सपना स्टेज पर टाइट सूट पहनकर डांस करती है तो बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी का दिल मचलने लगता है। सपना का डांस देखने के लिए दूर-दूर से फैंस आते हैं। और पढ़ें
सपना का डांस
सपना चौधरी का डांस देखने के लिए दूर-दूर तक लोग आते हैं। उन्हें स्टेज पर देखने के लिए फैंस हजारों की टिकट खरीदते हैं। और पढ़ें
सूट पहनकर करती है डांस
सपना चौधरी हमेशा सूट पहनकर ही डांस करती है। सूट के अलावा वह कोई और ड्रेस स्टेज पर नहीं पहनती। उनके सूट की इतनी टाइट फिटिंग होती है जिसमें वह बेहद हॉट लगती हैं। और पढ़ें
वायरल हैं सपना के सूट
सपना चौधरी जो भी सूट पहनती वह उनके फैंस के बीच वायरल हो जाते हैं। उनके जैसे सूट पहनने के हरियाणा की महिलाओं के बीच होड होती है। और पढ़ें
मटकता है अंग-अंग
सपना चौधरी स्टेज पर चढ़कर ऐसा डांस करती है कि देखने वाले दीवाने हो जाते हैं। जब सपना डांस करती है तब उनका अंग-अंग मटकता है। और पढ़ें
ऐसे-ऐसे इशारे
सपना डांस करते हुए सबको घायल कर देती है, वह स्टेज पर चढ़कर ऐसे इशारे करती है कि बुड्ढों की नियत भी बिगड़ जाए । और पढ़ें
दिलों की रानी है सपना
सपना चौधरी अपने देसी अंदाज से दिलों पर राज करती है। वह करोड़ों की मालकिन है और उनके लाखों चाहने वाले हैं। सपना की के झलक के लिए फैंस तरसते हैं। और पढ़ें
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited