बॉलीवुड की इन खतरनाक सास को देखते ही कांप उठती थीं बहुएं, बेटों की भी हो जाती थी बोलती बंद
पहले जमाने में सास का रोल किसी विलेन से कम नहीं लगता था। सास के बिना कुछ सीरियल और फिल्में बोरिंग और अधूरी लगती है। आइए इसी मौके पर जानते हैं बॉलीवुड की खतरनाक सास की लिस्ट।
बॉलीवुड की इन खतरनाक सास को देखते ही कांप उठती थीं बहुएं, बेटों की भी हो जाती थी बोलती बंद
फिल्मों में लोगों को उनकी पर्सनालिटी के हिसाब से रोल मिलता है। हर किसी को एक्टर-एक्ट्रेस नहीं बनाया जाता है। किसी को बेटा,बहू,पिता सास बनना भी जरूरी है। पहले जमाने में सास का रोल किसी विलेन से कम नहीं लगता था। वे अपनी बहू के साथ काफी टॉर्चर करती थी, जिस कारण बहू भी अपनी सास से डरती थी। साथ ही साथ बेटो की भी बोलती बंद हो जाती थी। फिल्म बिना सास के रोल के अधूरी सी लगती है। आइए इसी मौके पर जानते हैं बॉलीवुड की खतरनाक सास की लिस्ट।
सुरेखा सीकरी ( Surekha Sikri)
सुरेखा सीकरी का नाम विलेन सास की लिस्ट में शामिल हैं। सुरेखा सीकरी बालिका वधू से फेसम हुई थी। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरीयल में खतरनाक सास का रोल कर चुकी हैं। हाल ही में सुरेखा सीकरी ने फ़िल्म 'बधाई हो' में नीना गुप्ता की सास का किरदार निभाया था। सुरेखा अब इस दुनिया में नहीं हैं।
रोहिणी हट्टागंड़ी ( Rohini Hattagandi)
रोहिणी हट्टागंड़ी ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें पसंद सास के किरदार से ही किया गया है। फिल्म दामिनी के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
ललिता पवार (Lalita Pawar)
इस लिस्ट में ललिता पवार का नाम भी शामिल है। ललिता को पहचान रामायण में मंथरा का किरदार निभाकर मिली है। ललिता पवार ने सास का किरदार दहेज (1950), सौ दिन सास के (1980), प्रोफ़ेसर (1950) में किया था। ललिता अब इस दुनिया में नहीं है।
नादिरा ( Nadira)
नादिरा का नाम आज के सामने वे भी खतरनाक विलेन का रोल निभाने के लिए लिया जाता है। वह श्री 420 और पाकीजा जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार निभा चुकी हैं।
बिंदु ( Bindu)
बिंदु पहले के जमाने की जानी-मानी विलेन थी। बिंदु ने खूब सारे विलेन के रोल किए हैं। बिंदु ने 'बीवी हो तो ऐसी' में रेखा की सास का रोल प्ले किया था।
अरुणा ईरानी (Aruna Irani)
अरुणा ईरानी बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ बेस्ट डांसर भी थी। वो जब भी पर्दे पर आईं बस छा गईं। अरुणा ईरानी भी सास का किरदार निभाकर फेमस हुई। उन्होंने ‘बॉबी’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’,’खेल-खेल में’, ‘दो जासूस’, ‘चरस’, ‘लावारिस’, ‘घर एक मंदिर’, ‘शहंशाह’,’ फूल और कांटे’, ‘बेटा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
केकेआर के इन 3 खिलाड़ियों पर लखनऊ लगाएगी दांव
तलाक के बाद बुढ़ापे में 20-25 साल छोटी लड़की के लिए धड़का दिल, किसी ने की शादी तो कोई बिना ब्याह बना बाप
भारत का सबसे आखिरी गांव कौन सा है, यहां से पैदल चलकर जा सकते हैं विदेश
टी20 क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, भारत के केवल दो नाम
आईपीएल खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने टाल दी थी अपनी शादी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited