​Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस​

Darshan Raval Marriage Pics : पॉपुलर सिंगर दर्शन रावल ने कल अपनी लॉंग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली है। दर्शन रावल ने धरल सुरेलिया को अपना हमसफ़र बना लिया है। सोशल मीडिया पर कपल की प्यारी सी तस्वीरें सामने आई हैं, आइए आपको दिखाते हैं कैसे लग रहे हैं कपल

01 / 06
Share

धरल सुरेलिया के हुए दर्शन रावल

अपने रोमांटिक गानों से लाखों दिलों पर छाने वाले दर्शन रावल ने शादी रचा ली है। बॉलीवुड के फेमस गायक ने अपनी लॉंग टाइम बॉयफ्रेंड धरल सुरेलिया संग विवाह कर लिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर सुंदर तस्वीरें साझा की हैं। जो हर जगह वायरल हो रही है। फैंस इन्हें देखकर कपल की नजरें उतार रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं

02 / 06
Share

दर्शन रावल ने की शादी

बॉलीवुड के फेमस सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड संग शादी रचा ली है। बीती रात स्टार ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं जो बेहद खूबसूरत है।

03 / 06
Share

बेहद सुंदर लग रहा था जोड़ा

दर्शन रावल ने शादी के लिए गोल्डन शेरवानी पहनी थी। माथे पर सहरा सजाकर सिंगर बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वहीं पत्नी धरल ने सुंदर लाल जोड़ा पहना था। दुल्हन के लुक में धरल सुरेलिया बहुत प्यारी लग रही थी।

04 / 06
Share

सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ

दर्शन और धरल ने हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई। मंडप पर बैठकर जब दर्शन ने अपनी बीवी का हाथ पकड़ा तो उन्होंने कहा कि सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए।

05 / 06
Share

लंबे समय से डेट कर रहे थे कपल

दर्शन रावल ने अपनी लॉंग टाइम जीएफ धरल सुरेलिया से शादी रचाई है। दर्शन रावल एक सिंगर है वहीं उनकी पत्नी धरल एक आर्किटेक्ट, आर्टिस्ट और डिजाइनर हैं। दर्शन और धरल कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे

06 / 06
Share

फैंस ने उतारी नजरें

दर्शन और धरल की शादी की तस्वीरें देखकर फैंस कपल की नजरें उतार रहे हैं। लोग कॉमेंट में कह रहे हैं एक-दम राम सिया की जोड़ी लग रही है।