Debina-Gurmeet ने बेटी लियाना के जन्मदिन पर रखी शानदार पार्टी, कैमरा देख बर्थडे गर्ल ने दिये एक से एक पोज

Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary Celebrates Daughter Lianna Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी बड़ी बेटी लियाना का जन्मदिन मनाया। इससे जुड़ी फोटोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

01 / 10
Share

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने मनाया बेटी का जन्मदिन

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और एक्टर गुरमीत चौधरी ने बीते दिन बड़ी बेटी लियाना का दूसरा जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने मर्मेड थीम पार्टी रखी, जिसमें उन्होंने टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों को भी आमंत्रित किया। खास बात तो यह है कि देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की बेटी के बर्थडे से जुड़ी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें बर्थडे गर्ल की क्यूटनेस देखने लायक है। लियाना ने पहले मीडिया के सामने केक काटा तो वहीं बाद में पार्टी में भी केक कट किया। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन फोटोज पर-

02 / 10
Share

पोज देने में जुटी बर्थडे गर्ल लियाना

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की बेटी पोज देने में बहुत आगे है। ये बात लियाना की तस्वीरों से भी साफ साबित होता है, जो कैमरे को देख विक्ट्री साइन शो करती नजर आई।

03 / 10
Share

पाउट बनाई नजर आई गुरमीत चौधरी की बेटी

गुरमीत चौधरी की बेटी ने कैमरे के सामने पाउट बनाकर भी पोज दिये। फोटोज में लियाना की क्यूटनेस देख हर कोई तारीफ करता दिखा।

04 / 10
Share

देबिना संग भी लियाना ने दिये पोज

लियाना ने अपनी मम्मी देबिना बनर्जी के साथ भी जमकर पोज दिये। मम्मी के कहने पर लियाना ने कैमरे को देख विक्ट्री साइन भी दिखाया।

05 / 10
Share

लियाना ने सबसे पहले गुरमीत चौधरी को खिलाया केक

केक कटिंग के दौरान देबिना बनर्जी ने अपनी बड़ी बेटी से पूछा कि वो सबसे पहले किसे केक खिलाएगी। ऐसे में लियाना ने 'पापा' कहा। वीडियो में पापा-बेटी का प्यार देख फैंस भी बलाएं लेते दिखे।

06 / 10
Share

खुद की केक एंजॉय करती दिखी देबिना-गुरमीत की बेटी

गुरमीत चौधरी को केक खिलाने के बाद लियाना ने खुद भी केक एंजॉय किया। लियाना की क्यूटनेस देख लोग भी Wow कहने से खुद को रोक नहीं पाए।

07 / 10
Share

लियाना ने मम्मी को भी खिलाया केक

खुद केक एंजॉय करने के बाद लियाना ने अपनी मम्मी देबिना बनर्जी को भी केक खिलाया। बर्थडे के इस मौके पर देबिना बनर्जी ने अपनी दोनों बेटियों को एक सी ड्रेस पहनाई थी, जिसमें वे बेहद क्यूट लगीं।

08 / 10
Share

लियाना पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस

लियाना की बर्थडे फोटोज देख हर कोई उसपर प्यार लुटाता नजर आया। फैंस से लेकर पैपराजी तक लियाना की क्यूटनेस की बलाएं लेते नजर आए।

09 / 10
Share

लियाना के बर्थडे में पहुंची आदित्य नारायण की बेटी

लियाना के जन्मदिन पर आदित्य नारायण की पत्नी व एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल भी अपनी बेटी त्विशा के साथ पहुंचीं। फोटो में आदित्य और श्वेता की बेटी की क्यूटनेस भी देखने लायक रही।

10 / 10
Share

गौहर खान भी बेटे संग आईं नजर

गौहर खान ने भी बेटे के साथ पार्टी में एंट्री की। खास बात तो यह है कि गौहर और जैद के बेटे ने मीडिया संग बातचीत भी की।