देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने धूमधाम से मनाया छोटी बेटी दिविशा का दूसरा बर्थडे, क्यूटनेस देख पिघल जाएगा दिल

Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary Celebrates Younger Daughter Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने बीते दिन अपनी छोटी बेटी दिविशा का दूसरा जन्मदिन मनाया। इससे जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें दिविशा की क्यूटनेस देखने लायक रही।

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने धूमधाम से मनाया दूसरी बेटी का जन्मदिन
01 / 07

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने धूमधाम से मनाया दूसरी बेटी का जन्मदिन

Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary Celebrates Younger Daughter Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी जोड़ी से इंडस्ट्री में खूब पहचान बनाई है। उनकी जोड़ी दर्शकों को भी खूब पसंद आती है। देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी साल 2022 में दो बेटियों के मम्मी-पापा बने थे। वहीं बीते दिन उन्होंने अपनी दूसरी बेटी दिविशा का जन्मदिन मनाया, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-और पढ़ें

देबिना-गुरमीत की बेटी ने प्रिंसेस की तरह की एंट्री
02 / 07

देबिना-गुरमीत की बेटी ने प्रिंसेस की तरह की एंट्री

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की बेटी दिविशा ने अपनी बर्थडे पार्टी में प्रिंसेस की तरह एंट्री की। इस दौरान जहां दोनों मम्मी-पापा अपनी बेटी को देखते दिखे तो वहीं दिविशा शान से चलती नजर आई।

मम्मी-पापा के साथ दिखीं दोनों शहजादियां
03 / 07

मम्मी-पापा के साथ दिखीं दोनों शहजादियां

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की दोनों शहजादियां साथ में नजर आईं। जहां बड़ी बेटी लियाना गुरमीत के साथ दिखी तो वहीं देबिना ने छोटी बेटी को संभाला हुआ था।

बेहद खुश दिखे देबिना-गुरमीत
04 / 07

बेहद खुश दिखे देबिना-गुरमीत

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपनी दोनों बच्चियों के जन्मदिन पर काफी खुश नजर आए। बता दें कि देबिना-बनर्जी की दोनों बेटियों को लोग अक्सर जुड़वा मानते हैं। लेकिन असल में ऐसा नहीं है।

प्यारी लगीं देबिना बनर्जी
05 / 07

प्यारी लगीं देबिना बनर्जी

देबिना बनर्जी अपनी बेटी के जन्मदिन पर स्काई ब्लू ड्रेस पहनी नजर आईं, जिसमें उनका लुक काफी जबरदस्त लगा। देबिना बनर्जी हमेशा ही अपने ग्लैमरस अंदाज से सुर्खियों में रहती हैं।

क्यूटनेस की दुकान लगी दिविशा
06 / 07

क्यूटनेस की दुकान लगी दिविशा

देबिना बनर्जी की बेटी दिविशा बेहद क्यूट लगी। देबिना बनर्जी की ये बेटी प्रिमेच्योर जन्मी थी, ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें खुशी से ज्यादा अपनी बेटी की चिंता हुई थी। देबिना ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी दिविशा का बहुत ध्यान रखना पड़ा था।

अपनी छोटी बेटी को मिरेकल बेबी कहती हैं देबिना
07 / 07

अपनी छोटी बेटी को मिरेकल बेबी कहती हैं देबिना

देबिना बनर्जी ने अपनी बेटी को दुनिया को दिखाते हुए उसे मिरेकल बेबी बताया था। दरअसल, पहली प्रेग्नेंसी में देबिना बनर्जी को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। लेकिन दूसरी बच्ची को वह भगवान का आशीर्वाद मानती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited