Debina Bonnerjee ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, दोनों बेटियों के साथ लिया वाहेगुरू का आशीर्वाद

Debina Bonnerjee Seeks Blessing At Golden Temple With Daughters: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने दोनों बेटियों के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल के दर्शन किये। उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

देबिना बनर्जी की तस्वीरें हुईं वायरल
01 / 09

देबिना बनर्जी की तस्वीरें हुईं वायरल

Debina Bonnerjee Seeks Blessing At Golden Temple With Daughters: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने 'रामायण' की सीता बनकर लोगों का खूब दिल जीता है। देबिना बनर्जी इन दिनों छोटे पर्दे से दूर रहकर अपनी बेटियों के साथ वक्त बिता रही हैं। हाल ही में वह अपनी मम्मी और बेटियों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचीं, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। देबिना बनर्जी की तस्वीरें देख फैंस भी उनकी बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं देबिना बनर्जी की इन फोटोज पर-और पढ़ें

देबिना बनर्जी ने किये स्वर्ण मंदिर के दर्शन
02 / 09

देबिना बनर्जी ने किये स्वर्ण मंदिर के दर्शन

देबिना बनर्जी ग्रीन सूट पहन बेटियों के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने वाहेगुरू का आशीर्वाद लिया, साथ ही बेटियों के लिए भी कामना की। सरोवर के किनारे एक्ट्रेस हाथ जोड़े नजर आईं।

बेटियों को गोद में लिये दिखीं देबिना
03 / 09

बेटियों को गोद में लिये दिखीं देबिना

देबिना बनर्जी ने अपनी दोनों बेटियों को गोद में बैठाकर भी पोज दिया। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही। वहीं उनकी बेटियों की क्यूटनेस भी तारीफ के लायक रही।

लियाना और दिविशा ने लगाया एक-दूजे को गले
04 / 09

लियाना और दिविशा ने लगाया एक-दूजे को गले

देबिना बनर्जी की दोनों बेटियां एक-दूजे को गले लगाती नजर आईं। लियाना और दिविशा का ये अंदाज देख फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

प्रिंटेड सूट में प्यारी लगी लियाना
05 / 09

प्रिंटेड सूट में प्यारी लगी लियाना

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंची लियाना प्रिंटेड आलिया कट सूट में दिखाई दी, जिसमें उसकी क्यूटनेस देखने लायक रही। बता दें कि लियाना, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की बड़ी बेटी है।

देबिना को याद आए गुरमीत चौधरी
06 / 09

देबिना को याद आए गुरमीत चौधरी

देबिना बनर्जी अपनी मम्मी के साथ स्वर्ण मंदिर गई थीं। ऐसे में उन्हें पति की खूब याद आई। देबिना ने फोटोज शेयर कर लिखा, "बाबाजी मेहर करी सब ते। अपनी बच्चों के साथ स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लेना शब्दों से परे है। आभारी और शुक्रगुजार हूं। गुरमीत चौधरी, तुम्हें खूब याद किया।"

देबिना की फोटोज पर फैंस लुटा रहे हैं प्यार
07 / 09

देबिना की फोटोज पर फैंस लुटा रहे हैं प्यार

देबिना बनर्जी की तस्वीरें देख फैंस भी उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। उनकी तस्वीरों को अभी तक 11 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। वहीं फैंस ने दोनों बच्चों की क्यूटनेस की भी खूब तारीफ की।

नानी की गोद में नजर आई लियाना
08 / 09

नानी की गोद में नजर आई लियाना

देबिना बनर्जी की बड़ी बेटी लियाना अपनी नानी की गोद में भी नजर आई। इस दौरान लियाना के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखाई दी। बता दें कि देबिना अक्सर अपनी बेटियों के साथ फोटोज शेयर करती हैं।

छोटे पर्दे से लंबे वक्त से दूर हैं देबिना
09 / 09

छोटे पर्दे से लंबे वक्त से दूर हैं देबिना

बता दें कि देबिना बनर्जी अपनी बेटियों के जन्म के बाद से ही छोटे पर्दे से दूर हैं। अभी तक उन्होंने कमबैक का कोई इशारा भी फैंस को नहीं दिया है। हालांकि देबिना यू-ट्यूब पर खूब एक्टिव रहती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited