शादी के कई सालों बाद मिला इन TV हसीनाओं को औलाद का सुख, मन्नत-मुरादों के बाद जाकर भरी गोद
TV Actresses Become Mother After A Long Time Of Marriage: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनकी गोद शादी के कई सालों बाद भरी है। इस लिस्ट में देबिना बनर्जी से लेकर माही विज तक का नाम शामिल है।
टीवी की ये हसीनाएं शादी के कई सालों बाद बनीं मां
TV Actresses Become Mother After A Long Time Of Marriage: मां बनने का सुख हर औरत अपनी जिंदगी में उठाना चाहती है। ये पल हर महिला की जिंदगी में बेहद खास होता है। लेकिन हमारी टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें मां बनने का ये सुख शादी के कई सालों बाद मिला। किसी को 9 तो किसी को 11 साल तक बच्चे का इंतजार करना पड़ा। इस लिस्ट में देबिना बनर्जी से लेकर माही विज तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)
टीवी की एक्ट्रेस मंदिरा बेदी भी शादी के कई सालों बाद मां बनीं। उनके बेटे का नाम वीर है। खास बात तो यह है कि मंदिरा बेदी ने एक बेटी को भी गोद लिया है।
नेहा मर्दा (Neha Marda)
टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा को शादी के 10 सालों बाद मां बनने का सुख मिला था। नेहा मर्दा की प्रेग्नेंसी में काफी परेशानियां भी आई थीं। ड्यू डेट से काफी पहले ही नेहा मर्दा को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
अदिति मलिक (Aditi Malik)
टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अदिति मलिक को शादी के 11 सालों बाद मां बनने का सुख मिला। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम एक्ट्रेस और उनके पति मोहित मलिक ने एकबीर रखा।
देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee)
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी की कोख भी शादी के 11 सालों बाद भरी थी। खास बात तो यह है कि देबिना बनर्जी को एक नहीं बल्कि दो-दो बेटियों का सुख मिला। उनकी एक बेटी का जन्म जहां अप्रैल में हुआ तो वहीं दूसरी बेटी को उन्होंने नवंबर में जन्म दिया।
माही विज (Mahhi Vij)
एक्ट्रेस माही विज भी शादी के कई सालों बाद मां बनी थीं। उन्होंने बेटी तारा को जन्म दिया था, जिसके साथ एक्ट्रेस अक्सर फोटोज और वीडियोज साझा करती नजर आती हैं।
दृष्टि धामी (Drashti Dhami)
टीवी की चर्चित एक्ट्रेस दृष्टि धामी शादी के करीब 9 साल बाद मम्मी बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस की पोस्ट के मुताबिक, उनके घर अक्टूबर तक नन्हा मेहमान आ सकता है। इस बात के लिए फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
इशिता दत्ता (Ishita Dutta)
एक्ट्रेस इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ ने 2016 में चोरी-छुपे शादी रचाई थी। वहीं साल 2023 में दोनों मम्मी-पापा बने थे। एक्ट्रेस अक्सर अपने बेटे के साथ फोटोज और वीडियोज साझा करती हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited