बेबी दुआ को साथ लेकर घूमने निकले रणवीर-दीपिका, ढीली-ढाली शर्ट में दीपू ने छिपाया बढ़ा वजन
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। कपल कहीं घूमने जा रहा था जिसके लिए वह आज मुंबई से निकले हैं। दोनों को साथ देखकर फैंस का दिन बन गया और फैंस ने दुआ का मुखड़ा देखने की इच्छा भी जताई।
एयरपोर्ट पर साथ आए रणवीर-दीपिका
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी बेटी दुआ की परवरिश पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। दोनों ही स्टार्स काम से फ्री होते ही बेबी के साथ समय बिताने लग जाते हैं। अब हाल ही में स्टार कपल को साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है जहां पर वह बेबी दुआ को भी साथ लेकर आए थे। आइए आपको दिखाते हैं इन्साइड तस्वीरें
रणवीर का हाथ पकड़कर चल रही थी दीपिका पादुकोण
रणवीर का हाथ पकड़कर दीपिका पादुकोण उन्हें एयरपोर्ट की तरफ लेकर जा रही है। दोनों का ये क्यूट पल कैमरे में कैद हो गया। इन्हें देखकर लग रहा है कि कपल जल्दबाजी में कहीं जा रहे हैं।
रणवीर ने बढ़ाई ढाढ़ी-मुछ
अपने इस लेटेस्ट लुक में रणवीर सिंह अलग लग रहे हैं। वह अपकमिंग फिल्म धुरंधर के लिए लुक बदल चुके हैं। रणवीर के बाल लंबे हैं और ढाढ़ी-मुछ भी बढ़ चुकी है। हालांकि स्टार इस बदले लुक में भी कमाल के नजर आ रहे हैं।
दीपिका पादुकोण का लुक
दीपिका पादुकोण ने एयरपोर्ट लुक के लिए व्हाइट एण्ड ब्लू शर्ट पहनी थी। नो मेकअप लुक के साथ एक्ट्रेस ने लूज शर्ट पहनी हुई थी। उनकी आँखों पर काले चश्में थे और बालों का जुड़ा बना हुआ था।
बेबी के साथ घूमने जा रहे हैं कपल
इस मौके पर बेबी दुआ भी इनके साथ ही थी। हालांकि स्टार्स ने उसे कैमरे से दूर रखा और मीडिया को बच्ची की प्राइवसी बनाने के लिए कहा। तीनों को साथ में देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपल कहीं घूमने जा रहा है।
दीपिका का बढ़ गया है वजन
दीपिका पादुकोण ने ढीली-ढाली शर्ट से अपना बढ़ता वजन छिपाया। दरअसल बेबी होने के बाद दीपिका पादुकोण का वजन बढ़ गया है और वह इन दिनों काम से ब्रेक लेकर दुआ के साथ समय बीता रही है।
क्या सच में पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पीसीबी का आया जवाब
सुबह खाली पेट अंकुरित करके खा लें ये पीले बीज, डायबिटीज का कर देंगे खात्मा, मोटापा कम करने का अचूक उपाय
अश्वत्थामा आज भी यहां आकर करते हैं भगवान शिव की पूजा, मध्य प्रदेश में है जगह
ढीली लटकती त्वचा में कसावट ले लाएंगे ये देसी फूड, सस्ते में बढ़ा देंगे कोलेजन प्रोटीन, बुढ़ापे में भी दिखेगी चेहरे पर 30 जैसी जवानी
बूढ़ी आंखों से बच्चों का उजड़ता घर देख चुके हैं धर्मेंद्र-रणधीर समेत ये सितारे, ऋतिक-सुजैन के तलाक ने तो हिला दीं खानदानों की बुनियाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited