दुआ की मम्मी बनने के बाद ऐसे बदल गई Deepika Padukone की चाल-ढाल, टस से मस नहीं हुआ फिगर, चांद सा चमका रूप
Deepika Padukone look after Delivery: बेटी को जन्म देने के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहली बार पब्लिक में नजर आई, कल रात वह बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटेंड करती दिखाई दी। मां बनने के बाद लोगों ने उन्हें पहली बार सामने से देखा, जिसके बाद लोग उनके पहले और अब के लुक में फर्क बता रहे हैं। आइए बताते हैं कितनी बदल गई है एक्ट्रेस
दुआ की मम्मी दीपिका पादुकोण का बदला लुक
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कल रात बैंगलुरु में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटेंड करती नजर आई। लंबे समय बाद जब फैंस ने दीपिका को देखा तो उनका दिल गार्डन-गार्डन हो गया। हालांकि इतने समय बाद जब दीपिका कैमरे के सामने आई तो वह थोड़ी सी बदली दिखाई दे रही थी। मां बनने का नूर उनके चेहरे पर था और जिम्मेदारी से उनका चेहरा थका हुआ भी दिखाई दिया। आइए बताते हैं बेटी होने के बाद कितनी बदल गई दीपिका पादुकोण
मां बनने के बाद बदली दीपिका
कल रात जब फैंस ने दीपिका को कई महीनों के बाद देखा तो हर कोई यही कहता नजर आया कि वह थोड़ी सी बदल गई हैं। उनका चेहरा भर गया है लेकिन इस नए रूप में वह बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं।
फिटनेस पर ध्यान दे रही है दीपिका पादुकोण
मां बनने के बाद हर महिला अपनी सेहत पर डबल ध्यान देती है, ऐसा ही कुछ दीपिका पादुकोण का रूल भी है। उन्होंने काम से छुट्टी ले ली हैं और वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही है। दीपिका पादुकोण पहले से थोड़ी हेल्थी नजर आ रही हैं।
नहीं बिगड़ा फिगर
दीपिका पादुकोण अपनी सेहत के लिए पूरी तरह से फिक्रमंद है, वह अपने फिगर को टस से मस नहीं होने देती । यही कारण है कि बेटी होने के बाद भी एक्ट्रेस ने वापिस से अपना फिगर मेंटेन कर लिया है। वह दोबारा से वैसी ही हो गई हैं जैसे प्रेग्नेंसी से पहले थी।
दिल खोलकर झूमी दीपिका
दीपिका पादुकोण को कल रात दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में देखा गया। लंबे समय बाद वह पब्लिक के सामने आई हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने सफेद टी शर्ट और आइस ब्लू जीन्स पहनी हुई थी। स्टेज पर वह दिल खोलकर डांस करती नजर आई।
4 महीने की हुई दुआ पादुकोण सिंह
दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ पादुकोण सिंह 4 महीने की हो गई है। दीपिका ने बेटी होने के बाद काम से ब्रेक ले लिया है। हाल ही में वह सिंघम अगेन में नजर आई थी।
ब्रांड प्रमोट करने में लगी हैं एक्ट्रेस
फिल्मों से ब्रेक लेकर दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने ब्रांड को प्रमोट करने में लगी हुई हैं। आए दिन वह अपने ब्यूटी प्रोडक्ट की कोई न कोई वीडियो शेयर करती रहती हैं।
वरुण धवन ने इस काली ड्रिंक को बताया डाइजेशन के लिए जहर, 90 प्रतिशत लोग खाली पेट करते हैं सेवन
इंजीनियरिंग के बाद चुनी यूपीएससी की राह, IAS बनकर प्रेरणा सिंह ने रचा इतिहास
GHKKPM 7 Maha Twist: बदसलूकी करने पर झन्नाटेदार तमाचा खाएगा रजत, सवि का नकली वीडियो बनाकर अर्श लगाएगा आग
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की वो आनंददायक तस्वीरें, जिनमें वे परिवार के साथ समय बिताते नजर आए
तीन बेटियों के पिता थे मनमोहन सिंह, एक वकील तो क्या करती हैं बाकी दोनों
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited