पेरिस की गलियों में काली लेदर ड्रेस पहने Deepika Padukone ने दिए कातिल पोज, देखें PICS

पैरिस फैशन वीक के लिए पहुंची दीपिका पादुकोण का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दीपिका ने काली लेदर ड्रेस में बहुत ही धमाकेदार एंट्री मारी। दीपिका का सूट-बूट वाला विदेशी लुक देखकर फैंस डीपी की खूबसूरती के कायल हो गए।

01 / 07
Share

पेरिस पहुंची दीपिका

फैशन की नगरी पेरिस में हो रहे, पेरिस फैशन वीक 2023 में बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन दीपिका पादुकोण ने भी अपनी हाजरी दर्ज करवाई।

02 / 07
Share

स्टाइलिश लुक में आई नजर

फैशन वॉक के लिए दीपिका बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में कहर ढ़ाती नजर आईं। दीपिका ने काले लेदर की बहुत ही क्लासी ड्रेस पहन रखी थी।

03 / 07
Share

डीपी की कातिल अदाएं

पेरिस में अपने फैशन का जलवा दिखाती दीपिका पादुकोण की कातिल अदाएं देख, फैंस का दिल लट्टू हो गया है।

04 / 07
Share

बोल्ड लुक

स्मोकी आई मेकअप, न्यूड लिप्स और हल्के कर्ल वाले मेसी हेयर्स के साथ दीपिका का ये बोल्ड लुक फैंस का हाल बेहाल कर रहा है।

05 / 07
Share

Louis Vuitton का मास्टरपीस

फैशन वीक के लिए दीपिका ने डिजाइनर अपैरल ब्रांड Louis Vuitton का मास्टरपीस स्टाइल किया हैं। काले लुक में दीपिका बला की खूबसूरत लग रही हैं।

06 / 07
Share

लेदर जैकेट में लगी बवाल

काले रंग की लेदर की इस जैकेट स्टाइल डिजाइनर ड्रेस में दीपिका का हुस्न कतई जहरीला लग रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज देख यूजर्स दीपिका की अदाओं के कायल हो गए हैं।

07 / 07
Share

दीपिका का विदेशी लुक

काली लेदर ड्रेस के साथ दीपिका ने स्कॉटिंग्स और लंबे बूट्स पहन जमकर पोज दिए। देसी दीपिका का ये विदेशी लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।