जरी की खास साड़ी पहनकर पति के साथ मंदिर गई Deepika Padukone, बेबी बंप देखकर पंडित जी ने कर डाली ये भविष्यवाणी

​कल शुक्रवार को गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक गई। इस मौके पर उन्होंने बेहद सुंदर साड़ी पहनी हुई थी, रणवीर और दीपिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही है।

01 / 08
Share

दीपिका के होने वाले बच्चे की भविष्यवाणी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कल शुक्रवार को जब कपल को अपने परिवार के साथ मंदिर में स्पॉट किया गया तब हर कोई उनके बच्चे के लिए कामना करता नजर आया। वहीं दीपिक-रणवीर की एंट्री की तस्वीरों वीडियो से सोशल मीडिया भर गया। इसी के साथ होने वाले बच्चे को लेकर पंडित जी ने भी भविष्यवाणी कर दी। आइए आपको बताते हैं होने वाले बच्चे के बारे में क्या कहा

02 / 08
Share

बप्पा का आशीर्वाद

दीपिका पादुकोण ने डिलीवरी के कुछ दिन पहले गणपति बप्पा से अपने बच्चे के लिए शुभकामनाएं मांगी। इस मौके पर उनके साथ पति रणवीर खड़े नजर आए। वहीं पीछे दीपिका की सास और ननद भी साथ आइ थी।

03 / 08
Share

दीपिका के चेहरे पर ग्लो

इस मौके पर दीपिका पादुकोण का चेहरा चाँद की तरह खिल रहा था। वह सिम्पल लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही थी। उनका ये ग्लो देखकर फैंस ने दीपिका की नजरें उतारी और होने वाले बच्चे के लिए दुआ की।

04 / 08
Share

दीपिका के लुक ने खींचा ध्यान

जैसे की दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी चरण में हैं ऐसे में हर औरत अपना लुक भूलकर रेस्ट करती है लेकिन दीपिका पादुकोण ने मंदिर में आने के लिए खास तरह की साड़ी पहनी। फैंस उनकी इस हरी साड़ी से नजर नहीं हटा पा रहे हैं।

05 / 08
Share

खास साड़ी

दीपिका पादुकोण ने गहरे हरे रंग और गोल्डन घोटे की साड़ी पहनी। साड़ी बनारसी सिल्क की इस साड़ी पर जरी का वर्क बना हुआ है। दक्षिण भारत की परंपरा के अनुसार शुभ अवसर पर खास बनारसी साड़ी पहनी जाती है। इस साड़ी के साथ दीपिका ने गोल नेक ब्लाउस पहना हुआ था। बिना किसी हेवी मेकअप ज्वेलरी के साथ वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।

06 / 08
Share

इस दिन होगी डिलीवरी

हर जगह दीपिका-रणवीर के होने वाले बच्चे की चर्चा हो रही है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 28 सितंबर को दीपिका की डिलीवरी हो सकती है।

07 / 08
Share

पंडित जी की भविष्यवाणी

दीपिका पादुकोण का बेबी बंप देखने के बाद हर कोई ये कह रहा है कि वह जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है। वहीं सोशल मीडिया पर एक पंडित जी ने भविष्यवाणी की है कि दीपिका को दो बच्चें होंगे।

08 / 08
Share

जिम्मेदारी संभालते दिखे रणवीर

रणवीर सिंह मंदिर के पत्नी का हाथ थामे नजर आए। ​प्रेग्नेंट दीपिका को संभालते हुए रणवीर फूल डैडी मोड में दिखाई दिए। रणवीर और दीपिका की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी कही जाती है। ​