दीपिका पादुकोण की लाडली को देखने के लिए घर के बाहर लाइन लगाए खड़े हैं ये स्टार्स, गोदी में लेकर करेंगे ढ़ेर सारा प्यार

Deepika-Ranveer Baby Girl : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के न्यू मॉम-डैड बने हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। रणवीर सिंह अपनी बेटी को लेकर घर आ गए हैं। वहीं दीपिका-रणवीर के दोस्त और रिश्तेदर बेसब्री घर के बाहर इंतजार कर रहे हैं।

01 / 08
Share

दीपिका-रणवीर की बेटी को गोद में लेंगे ये स्टार्स

बॉलीवुड में एक हफ्ते पहले नन्ही परी ने कदम रखा है। बेशक ये गुडिया सबकी लाडली बनने वाली है। हो भी क्यों न ये बॉलीवुड के चहेते स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी है। दीपिका पादुकोण को अभी तक अस्पताल से छुट्टी मिल गई है रणवीर सिंह और दीपिका बेटी को लेकर घर की ओर निकल पड़े हैं।उनकी बेटी से मिलने के लिए दोस्त और रिश्तेदार इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। दीपिका-रणवीर की बेटी को गोदी में खिलाने के लिए ये स्टार्स इंतजार कर रहे हैं ।

02 / 08
Share

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt)

आलिया भट्ट रणवीर सिंह की बेस्ट फ्रेंड की तरह है। दोनों एक-दूसरे से अपनी सारी बातें साझा करते हैं। आलिया भट्ट खुद एक बेटी की माँ है अब वह अपने दोस्त की गुड़िया को खिलाने के लिए बेताब है।

03 / 08
Share

करण जौहर

करण जौहर दीपिका और रणवीर दोनों के अच्छे दोस्त हैं। फिल्म निर्माता दीपिका रणवीर को अपना जिगरी यार मानते हैं। जैसे ही नन्ही परी घर आएगी करण उसे गोदी में लेने जाने वाले हैं।

04 / 08
Share

प्रियंका चोपड़ा

दीपिका पादुकोण के इंडस्ट्री में बेहद कम दोस्त हैं , लेकिन जीतने भी दोस्त हैं सब दिल के करीब हैं । जब दीपिका-रणवीर ने बताया कि उन्हें बेटी हुई है ये सुनकर प्रियंका चोपड़ा खुशी के मारे झूम उठी।

05 / 08
Share

संजय लीला भंसाली

ये तो हर कोई जानता है कि इंडस्ट्री में संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण की दोस्ती है। संजय भंसाली बेशक मीडिया के सामने कम आते हैं, लेकिन वह दीपिका की बेटी को गोदी में लेने जरूर जाएंगे।

06 / 08
Share

अर्जुन कपूर

रणवीर सिंह के खास दोस्त अर्जुन कपूर इन दिनों मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत के चलते व्यस्त चल रहे हैं। वरना वह पहले ही दिन रणवीर की बेटी से मिलने जाने वाले थे। दोनों की दोस्ती बहुत गहरी है।

07 / 08
Share

शाहरुख खान

हाल ही में शाहरुख खान बीती रात शुक्रवार को दीपिका पादुकोण से मिलने मुंबई हस्पताल गए थे। दीपिका को बेबी हुए 7 दिन हो गए हैं अभी तक वह अस्पताल में है। अपनी दोस्त की तबीयत का जायजा लेने शाहरुख खान तुरंत पहुंच गए।

08 / 08
Share

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था। असल जीवन में भी दोनों स्टार्स के रिश्ते गहरे हैं। बिग बी दीपिका की लाडली को खूब सारा प्यार करने वाले हैं।