बॉलीवुड की 7 हसीनाओं ने प्रेग्नेंसी में शूट कर डाली पूरी फिल्म, पेट छिपाकर दर्शकों की आंखों में झोंकी धूल

Bollywood Actresses Were Pregnant During Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं जो फिल्मों की शूटिंग के समय प्रेग्नेंट थी, सिर्फ यही जमाने के आगे उन्होंने बेबी बंप भी छुपाया। इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर खान का नाम शामिल है।

अपनी फिल्मों में प्रेग्नेंट थी ये 7 बॉलीवुड हसीनाएं बेबी बंप छुपाकर किए शूट सीन्स
01 / 07

अपनी फिल्मों में प्रेग्नेंट थी ये 7 बॉलीवुड हसीनाएं, बेबी बंप छुपाकर किए शूट सीन्स

​Bollywood Actresses Were Pregnant During Movies: बॉलीवुड हसीनाएं अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। जैसा सभी को मालूम है की ये हसीनाएं अपनी फिल्मों के दौरान असल में प्रेग्नेंट थीं और इस दौरान उन्होंने शूटिंग भी। हालांकि बेहद कम लोगों इस बारे में पता चला था, इसी के चलते आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए इन्ही एक्ट्रेस के नाम। इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक जैसी 7 हसीनाओं के नाम शामिल है।और पढ़ें

नेहा धूपिया Neha Dhupia
02 / 07

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने यामी गौतम स्टारर फिल्म 'अ थर्सडे' में प्रेग्नेंट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। हालांकि असल में एक्ट्रेस उस समय बेटे गुरिक को जन्मद देने वाली थीं।

यामी गौतम Yami Gautam
03 / 07

यामी गौतम (Yami Gautam)

फिल्म आर्टिकल 370 के दौरान यामी गौतम बच्चे को जन्म देने वाली थी। यामी ने प्रेग्नेंसी में भी इतने एक्शन सीन शूट किए थे लेकिन किसी को पता नहीं था की वह पेट से हैं।

करीना कपूर Kareena Kapoor
04 / 07

करीना कपूर (Kareena Kapoor)

साल 2022 रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा फिल्म के दौरान करीना कपूर प्रेग्नेंट थी। फिल्म में मेकर्स ने एक्ट्रेस का बेबी बंप भी छुपाया और उसी साल करीना ने जेह अली खान को जन्मद दिया।

आलिया भट्ट Alia Bhatt
05 / 07

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया भट्ट ने साल 2022 में बेटी राहा कपूर को जन्म दिया था। अपनी प्रेग्नेसी के दौरान एक्ट्रेस हॉलिवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग कर रही थी जो उनकी डेब्यू फिल्म थी।

दीपिका पादुकोण Deepika Padukone
06 / 07

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

8 सितंबर को दीपिका पादुकोण ने बेटी को जन्म दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस असल में प्रेग्नेंट थी, हालांकि इस बात की पुष्टि टाइम्स नाउ नवभारत नहीं करता है।

श्रीदेवी Sridevi
07 / 07

श्रीदेवी (Sridevi)

एक्ट्रेस श्रीदेवी फिल्म जुदाई में प्रेग्नेंट थी उस समय में जाह्नवी कपूर जन्म लेने वाली थी। इस बात का खुलासा श्रीदेवी ने किया था की प्रेग्नेंसी में फिल्म पूरी करने के बाद एक्ट्रेस ने काम से दूरी बनाई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited