सेट पर शूट करते-करते डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संग बांधी इन TV हसीनाओं ने दिल की डोर, काम छोड़ लगाई इश्क की क्लास

TV Actresses Fall In Love With Director-Producer: टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो डायरेक्टर-प्रोड्युसर पर दिल हार बैठीं। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर दीपिका सिंह तक का नाम शामिल है।

01 / 08
Share

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संग दिल लगा बैठीं ये टीवी हसीनाएं

TV Actresses Fall In Love With Director-Producer: बॉलीवुड की तो ऐसी कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक के साथ ही अपना घर बसा लिया और अब ऐश की जिंदगी जी रही हैं। लेकिन बता दें कि हमारी टीवी की कई हसीनाएं भी इस राह पर चल चुकी हैं। दीपिका सिंह से लेकर हिना खान तक, टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने सीरियल के निर्माता-निर्देशक के साथ इश्क के पेच लड़ाए। वहीं अब लिस्ट में एक और नाम जुड़ रहा है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी हसीनाओं पर-और पढ़ें

02 / 08
Share

दीपिका सिंह (Deepika Singh)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका गोयल ने 'दीया और बाती हम' के डायरेक्टर रोहित गोयल के साथ सात फेरे लिए। दीपिका और रोहित की प्रेम कहानी टीवी शो के सेट पर ही शुरु हुई थी।और पढ़ें

03 / 08
Share

सुमित सिंह (Sumit Singh)

एक्ट्रेस सुमित सिंह ने डायेर्कटर पुष्पेंद्र सिंह के साथ शादी रचाई थी। बता दें कि दोनों ने साल 2018 में सात फेरे लिए थे। सुमित सिंह, पुष्पेंद्र सिंह की मूवी 'अजमेर 92' में भी नजर आई थीं।और पढ़ें

04 / 08
Share

ज्योत्सना चंदोला

'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस ज्योत्सना चंदोला ने सीरियल के डायरेक्टर नितेश संग सात फेरे लिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने साल 2015 में शादी रचाई थी। एक्ट्रेस अब शोबिज से दूर हो चुकी हैं।और पढ़ें

05 / 08
Share

मानसी साल्वी (Mansi Salvi)

'गुम है किसी के प्यार में' की मानसी साल्वी ने भी डेली सोप डायरेक्टर संग ही सात फेरे लिए हैं। उन्होंने 'सति' के डायरेक्टर हेमंत आर प्रभु संग सात फेरे लिए थे। मानसी साल्वी इन दिनों ईशा के तौर पर खूब पसंद की जा रही हैं।और पढ़ें

06 / 08
Share

प्रिया आहूजा (Priya Ahuja)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने शो के डायरेक्टर मालव राजदा संग सात फेरे लिए थे। दोनों सेट पर ही एक-दूजे को दिल दे बैठे थे। एक्ट्रेस अक्सर अपने पति संग फोटोज और वीडियोज साझा करती नजर आती हैं।और पढ़ें

07 / 08
Share

हिना खान (Hina Khan)

हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सुपरवाइजिंग प्रोड्युसर रॉकी जैसवाल को दिल दिया था। हिना खान और रॉकी जैसवाल के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी। वहीं बिग बॉस 11 में रॉकी ने हिना खान को प्रपोज किया था।और पढ़ें

08 / 08
Share

हेली शाह (Helly Shah)

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हेली शाह का नाम 'इश्क में मरजावां 2' के डायरेक्टर ललित मोहन के साथ जुड़ा था। उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि दोनों सालों से रिलेशनशिप में हैं। लेकिन हेली शाह ने इस खबर को झूठा बताया है।और पढ़ें