'असली या नकली' बॉलीवुड वालों की हूबहू कॉपी लगते हैं ये TV एक्टर, दोनों को साथ में देखकरतो घर वाले भी खा जाए धोखा
टीवी के ये सितारे हुबहु बॉलीवुड स्टार्स जैसे नजर आते हैं। इनमें से कुछ की कद-काठी से लेकर रंग-रुप सब एक-जैसा दिखाई पड़ता है। इन स्टार्स को दूर से आता देख कोई नहीं बता सकता कि ये टीवी वाला एक्टर है या बॉलीवुड वाला। आइए आपको दिखाते हैं टीवी में मौजूद बॉलीवुड के स्टार्स
बॉलीवुड वालों की कॉपी लगते हैं ये टीवी स्टार्स
एक जैसे आदमी की शक्ल के इस दुनिया में सात लोग होते हैं, ये तो आपने जरूर सुना होगा। ये कितना सच है हम आपको बता देते हैं। आज आपको ऐसे स्टार्स से मिलाने जा रहे हैं जो एक-दूजे के हमशक्ल लगते हैं। ये स्टार्स विदेश में नहीं बल्कि अपनी ही इंडस्ट्री में रहते हैं। फर्क इतना है कि एक टीवी वाला है तो दूसरा बॉलीवुड वाला । इनमें से किसी को भी एक-दूसरे की जगह रख दिया जाए तो कोई भी पहचाने में धोखा खा सकता है।
दीपशिखा-परवीन बाबी
दीपशिखा नागपाल और प्रवीन बाबी को लोग आज भी सगी बहन बोलते हैं। एक-दूसरे की तरह दिखने के साथ-साथ ये दोनों अच्छी दोस्त भी थी। दीपशिखा ने एक वाक्या साझा किया था कि प्रवीन ने शिखा से उसकी तस्वीर मांगी थी जिसे वह कमरे में सजाना चाहती थी।
निक्की वालिया-माधुरी दीक्षित
जब टीवी अभिनेत्री निक्की वालिया पहली बार टीवी पर आई थी तो लोग ये देखकर हैरान थे कि माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड छोड़कर टीवी जॉइन कर लिया। जब सच्चाई पता चली तो हर कोई निक्की को माधुरी की जुड़वा बहन बताने लगा।
यामी गौतम-विदिशा श्रीवास्तव
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस यामी गौतम को देखने के बाद अगर आप टीवी अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव को देखेंगे को तो दोनों में फर्क नहीं बता सकते। दोनों ही ऐसी लगती हैं कि ये सगी बहन हैं।
फवाद खान -गौतम रोड़े
अभिनेता फवाद खान जो अपनी खूबसूरती से सभी लड़कियों को दीवाना बना दिया था, जब वो पहली बार बॉलीवुड में आए तो उन्हें देखते ही फैंस को लगा था कि ये तो टीवी वाला गौतम रोड़े है। गौतम और फवाद का फेस कट लगभग एक जैसा है जिस वजह से फैंस भी धोखा खा गए।
मिशक्त वर्मा-रणबीर कपूर
मिशक्त वर्मा को टीवी का रणबीर कपूर कहा जाता है । जिस तरह बॉलीवुड में रणबीर कपूर अपने क्यूट और स्मार्ट लुक के लिए पसंद किए जाते हैं, वैसे ही मिशक्त भी बेहद क्यूट और स्मार्ट लगते हैं। हालांकि दोनों बिल्कुल अलग है।
मौनी रॉय -कृष्णा मुखर्जी
अपने हुस्न से जादू चलाने वाली मौनी रॉय टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी खूब पॉपुलर हो रही है। मौनी रॉय जिस तरह से पतली हैं और उनके नैन-नक्श तीखे हैं वैसे ही कृष्णा मुखर्जी लगती है। दोनों एक-दूसरे की कॉपी कही जाती है।
ऋतिक रोशन-नकुल मेहता
बॉलीवुड और वर्ल्ड के सबसे हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले ऋतिक रोशन का हुलिया टीवी एक्टर नकुल मेहता से मिलता है। इन दोनों को एक-जैसा तो नहीं लेकिन ये 50-50 प्रतिशत एक जैसा ही लुक रखते हैं। नकुल और ऋतिक दोनों बड़े-छोटे भाई लगते हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited