TRP में भट्टा बैठते ही चार महीने में बंद हुए ये 8 TV शो, आग में झुलसे मेकर्स के करोड़ों रुपये

These 8 TV Shows Shuts Down In Just Few Months: टीवी के कई सीरियल्स ऐसे हैं जिनपर मेकर्स ने करोड़ों रुपये खर्च किये। लेकिन ये चंद महीनों में ही बंद हो गए। इस लिस्ट में 'दीवानियत' से लेकर निया शर्मा के 'सुहागन चुड़ैल' का भी नाम शामिल है।

01 / 08
Share

चार महीने में बंद हुए ये 7 टीवी शो

These 7 TV Shows Shuts Down In Just Few Months: टीवी पर सीरियल्स का आना-जाना लगा रहता है। कोई शो टीआरपी में हिट होने के बाद सालों-साल छोटे पर्दे पर टिका होता है। लेकिन वहीं कई टीवी शोज ऐसे भी होते हैं जो ग्रांड ओपनिंग के बाद भी चार महीने में बंद हो जाते हैं। इस लिस्ट में 'दीवानियत' से लेकर निया शर्मा का 'सुहागन चुड़ैल' तक शामिल है। इन टीवी शो के चक्कर में मेकर्स को करोड़ों रुपये की चपत भी लगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी शोज पर-

02 / 08
Share

मुस्कुराने की वजह तुम हो (Muskurane ki Wajah Tum Ho)

कुणाल जयसिंह और तनवी मल्हारा स्टारर 'मुस्कुराने की वजह तुम हो' चार महीने में ही बंद हो गया था। शो की कहानी तो अच्छी थी, लेकिन इसे दर्शकों से खासा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया।

03 / 08
Share

मोलकी 2 (Molkki 2)

'मोलकी' के हिट होने के बाद मेकर्स नई कास्ट और कहानी के साथ 'मोलक्की 2' लेकर आए थे। लेकिन ये शो दो महीने के अंदर-अंदर ही बंद हो गया। शो की कहानी दर्शकों के सिर के ऊपर से गई थी।

04 / 08
Share

प्रचंड अशोक (Prachand Ashok)

एकता कपूर ने 'प्रचंड अशोक' की बेहद ग्रांड ओपनिंग की थी। शो का जमकर प्रमोशन भी हुआ था। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि ये दो महीने भी सही से टीवी पर नहीं टिक पाया।

05 / 08
Share

मीठा खट्टा प्यार हमारा (Meetha Khatta Pyaar Humara)

अविनाश मिश्रा स्टारर 'मीठा खट्टा प्यार हमारा' भी दर्शकों के दिलों में जगह बना पाने में नाकाम रहा। शो की शुरुआत अप्रैल में हुई थी। लेकिन जुलाई में ही इसे मेकर्स ने बंद कर दिया।

06 / 08
Share

सुहागन चुड़ैल (Suhaagan Chudail)

निया शर्मा स्टारर 'सुहागन चुड़ैल' की जब घोषणा हुई थी तो लोगों की खुशी सातवें आसमान पर थी। इस शो के जरिए निया शर्मा ने कमबैक किया था। लेकिन अफसोस कि ये चार महीने में ही बंद हो गया।

07 / 08
Share

दुर्गा (Durga)

प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा स्टारर 'दुर्गा' के लिए भी लोग खूब एक्साइटेड थे। लेकिन इसकी कहानी दिन पर दिन अजीब होती जा रही है। दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण अब मेकर्स इसे बंद कर रहे हैं। 5 जनवरी को इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा।

08 / 08
Share

दीवानियत (Deewaniyat)

कृतिका सिंह यादव, नवनीत मलिक और विज्येंद्र कुमेरिया स्टारर 'दीवानियत' की ओपनिंग भी बेहद ग्रांड थी। शो के जरिए आमिर खान की बहन ने भी टीवी पर डेब्यू किया था। लेकिन इस सीरियल को भी मेकर्स को दो महीने में बंद करना पड़ रहा है।