ये डायरेक्टर्स शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड की हासीनाओं से लगा बैठे थे दिल, हदें पार करने के बाद भी नहीं हुआ था पछतावा!

​दिल लगाना गलत बात नही है, लेकिन शादीशुदा होने के बाद दिल लगाना गलत बात है। बॉलीवुड के कुछ डायरेक्टर्स ऐसे भी हैं जो शादीशुदा होने के बाद भी हसीनाओं के प्यार में पड़ गए थे। फिल्मों में काम करने के दौरान इन डायरेक्टर्स को अपनी फिल्म की हिरोइन से प्यार हो गया था। आइए जानते हैं कौन हैं वे डायरेक्टर्स।



ये डायरेक्टर्स शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड की हासीनाओं से लगा बैठे थे दिल हदें पार करने के बाद भी नहीं हुआ था पछतावा
01 / 07

ये डायरेक्टर्स शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड की हासीनाओं से लगा बैठे थे दिल, हदें पार करने के बाद भी नहीं हुआ था पछतावा!

बॉलीवुड के कई ऐसे डायरेक्टर्स हैं जो शादीशुदा होने के बाद भी अपनी फिल्म की हिरोइन से दिल लगा बैठे थे। इसमें से तो कुछ ऐसे डायरेक्टर्स भी हैं जिन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था और दूसरी शादी भी रचा ली थी। इन डायरेक्टर्स के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चा काफी ज्यादा हुई थी। लोगों ने इन्हें बहुत ट्रोल किया था। इनमें से कुछ ऐसे डायरेक्टर्स थे जो एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चंगुल में तो फंसे गए थे, लेकिन समय रहते अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने में सफल रहे। चलिए जानते हैं उन डायरेक्टर्स की लिस्ट।और पढ़ें

प्राची देसाई के दीवाने थे रोहित शेट्टी
02 / 07

प्राची देसाई के दीवाने थे रोहित शेट्टी

इस लिस्ट में रोहित शेट्टी का नाम शामिल है। बता दें रोहित शेट्टी की शादी 2005 में माया शेट्टी से हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार शादीशुदा के बाद भी रोहित शेट्टी का दिल प्राची देसाई पर आ गया था। इन दोनों के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चा काफी ज्यादा हुई थी, लेकिन समय रहते रोहित शेट्टी ने अपनी शादी बचा ली थी और प्राची देसाई से दूरी बना ली थी। और पढ़ें

कल्कि कोचलिन को अनुराग कश्यप ने दे दिया था दिल
03 / 07

कल्कि कोचलिन को अनुराग कश्यप ने दे दिया था दिल

इस लिस्ट में अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है। बता दें अनुराग कश्यप की लाइफ में कल्कि कोचलिन की एंट्री हुई थी दोनों का तगड़ा अफेयर था जिस कारण अनुराग ने अपनी पत्नी को तलाक भी दे दिया था। अनुराग ने 2011 में कल्कि से शादी भी कर ली थी, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा समय तक चला नहीं और 2015 में दोनों का तलाक हो गया। और पढ़ें

महेश भट्ट और परवीन बॉबी के किस्से
04 / 07

महेश भट्ट और परवीन बॉबी के किस्से

महेश भट्ट अपनी लाइफ में कुछ कामों के कारण काफी ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं। महेश भट्ट की पहले शादी किरण भट्ट से हुई थी, लेकिन महेश का दिल परवीन बॉबी पर आ गया था, लेकिन समय रहते महेश भट्ट ने परवीन बॉबी से दूरी बना ली थी।

आदित्य चोपड़ा ने रानी के कारण दिया था पहली पत्नी को तलाक
05 / 07

आदित्य चोपड़ा ने रानी के कारण दिया था पहली पत्नी को तलाक

आदित्य चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें आदित्य चोपड़ा की शादी पायल खन्ना से हुई थी, लेकिन आदित्य चोपड़ा का दिल रानी मुखर्जी पर आ गया था, जिसके बाद आदित्य ने अपने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था और रानी संग शादी रचा ली थी।

सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट का रिश्ता
06 / 07

सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट का रिश्ता

विक्रम भट्ट और आदिती की शादी हुई थी, लेकिन डायरेक्टर विक्रम भट्ट सुष्मिता सेन से प्यार करते थे। सुष्मिता सेन के कारण उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था, लेकिन बाद में उनका सुष्मिता सेन के साथ भी रिश्ता खत्म हो गया था।

श्रीदेवी से शादी करने के लिए मोना को दिया था तलाक
07 / 07

श्रीदेवी से शादी करने के लिए मोना को दिया था तलाक

बोनी कपूर और श्रीदेवी का भी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर किसी से छूपा नहीं है। बता दें श्रीदेवी से पहले बोनी की शादी मोना से हुई थी। लेकिन श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी ने मोना को तलाक दे दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited