Shah Rukh Khan और इस एक्टर की दीवानगी में 19 हजार नहीं 19 लाख का था फर्क, कोर्ट ने लगा दिया था उनके ब्लैक ड्रेस पर बैन

​आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जिसके फैन फॉलोइंग के सामने शाहरुख-सलमान कुछ भी नहीं हैं। बता दें उनके पीछे लड़कियां इतनी दीवानी हो गई थी कोर्ट ने उनके काले रंग के कपड़े पहनने पर बैन लगा दिया था। साथ ही ऐसा कहा जाता है कि लड़कियों उन्हें काले कोट में देखने के लिए छत से कुद जाती थी। उनका काला कोट इतना वायरल हुआ था कि हर कोई वो स्टाइल फॉलो करने लगा था। आज भी लोग इस एक्टर के स्टाइल व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट को फॉलो कर रहे हैं। आइए जानते हैं उस एक्टर ने जुड़े कुछ अच्छे किस्से।

01 / 09
Share

Shah Rukh Khan और इस एक्टर की दीवानगी में 19 हजार नहीं 19 लाख का था फर्क

शाहरुख खान का जलवा एकदम ही अलग है। न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लोग उनको देखते ही उनके साथ फोटो लेने उनसे हाथ मिलाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जिसके फैन फॉलोइंग के सामने शाहरुख-सलमान कुछ भी नहीं हैं। बता दें उनके पीछे लड़कियां इतनी दीवानी हो गई थी कोर्ट ने उनके काले रंग के कपड़े पहनने पर बैन लगा दिया था। साथ ही ऐसा कहा जाता है कि लड़कियों उन्हें काले कोट में देखने के लिए छत से कुद जाती थी। आइए जानते हैं उस एक्टर ने जुड़े कुछ अच्छे किस्से।

02 / 09
Share

एवरग्रीन स्टार देवानंद

हर एक्टर की अपनी एक अलग स्टाइल होती है। कुछ स्टार्स ऐसे होते है, जिनको देखने के बाद फैंस अपने आप को रोक नहीं पाते है। उसी में से एक थे एवरग्रीन स्टार देवानंद।

03 / 09
Share

इनती फिल्मों में आए थे नजर

देवानंद ने 104 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनकी कई फिल्में सुपरहिट रही। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी। ऐसा कहा जाता है कि लड़कियां उनको देखते ही दीवानी हो जाती थी।

04 / 09
Share

व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट

कोर्ट ने उन पर ब्लैक कोट पहनने पर बैन लगा दिया था। इसके पीछे की वजह भी बेहद खास थी। देवानंद व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट में इतने हैंडसम लगते थे कि कुछ लड़कियां उन्हें काले कोट में देखने के लिए छत से कुद गई थी।

05 / 09
Share

फिल्म काला पानी से शरू हुआ था ये ट्रेंड

देवानंद ने फिल्म ‘काला पानी’ में सफेद शर्ट और काला कोट पहना था। जिसके बाद ये बहुत फेमस हो गया था और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, इसके बाद देवानंद का ये काला कोटा काफी फेमस हो गया था और लोगो ने कॉपी करना शुरू कर दिया था।

06 / 09
Share

झलक पाने के लिए दीवाने हो जाते थे लोग

बैन लगने से पहले जब काला कोट पहनकर जब देव आनंद साहब पब्लिक प्लेस में निकल जाते थे तो लोग उनकी झलक पाने के लिए दीवाने हुए जाते थे।

07 / 09
Share

चाहत दीवानगी में बदलने लगी

जब भी देवानंद सफेद शर्ट के साथ काला कोट पहनकर बाहर निकलते लड़कियां उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हो जाती थीं। धीरे-धीरे उनकी ये चाहत दीवानगी में बदलने लगी, जिसके कारण कोर्ट को मामले में दखल लेना पड़ा।

08 / 09
Share

पहनावे पर कोर्ट ने दिय था दखल

कोर्ट ने पहली बार किसी एक्टर के पहनावे के मामले में दखल दिया था। जिसके बाद इस मामले की बहुत ज्यादा चर्चा भी हुई थी।

09 / 09
Share

विदेश में हुई थी मौत

88 साल की उम्र में तीन दिसंबर 2011 को देव आनंद की मौत लंदन में हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। देवानंद हमेशा से यही चाहते थे कि उनकी मौत विदेश में हो। क्योंकि उनकी डेथ बॉडी उनके फैंस न देख सकें। इसके पीछे की वजह यह थी कि वह चाहते थे कि देश में वह हमेशा उसी तरह याद किए जाने चाहिए।