उम्र का पड़ाव पार करते ही मल्लिकाए हुस्न बन गईं ये TV हसीनाएं, पहले Devoleena भी लगती थीं स्कूल की बच्ची

Throwback photos of popular TV actresses: टीवी की बहुत सी पोपुलर अभिनेत्री को इस इंडस्ट्री में काम किए काफी समय बीत गया है। ऐसे में देवोलीन-हीना खान सभी अन्य अभिनेत्रियों की पुरानी तस्वीरें देख आपके होश उड़ जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं।

पुरानी तस्वीरों में ऐसी दिखती थी ये 7 TV हसीनाएं
01 / 08

पुरानी तस्वीरों में ऐसी दिखती थी ये 7 TV हसीनाएं

Throwback photos of popular TV actresses: टीवी की बहुत सी पोपुलर अभिनेत्री को इस इंडस्ट्री में काम किए काफी समय बीत गया है। हीना खान (Hina Khan) ने ये रिश्ता क्या कहलाता से देवोलीन (Devoleena Bhattacharjee) ने साथ निभाना साथिया सीरियल से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। इनकी सादगी भी दर्शकों का दिल लूट चुकी है। ऐसे में देवोलीन-हीना खान सहित अन्य अभिनेत्रियों की पुरानी तस्वीरें देख आपके होश उड़ जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं।और पढ़ें

तेजस्वी प्रकाश Tejasswi Prakash
02 / 08

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 से काफी नाम कमा लिया है। बता दें कि अभिनेत्री इस समय 31 साल की हो गई हैं। इनकी पुरानी तस्वीरें आप अंदाजा लगा सकते हैं सादगी से भरपूर तेजस्वी आज हॉट हो गई हैं।

हिना खान Hina Khan
03 / 08

हिना खान (Hina Khan)

ये रिश्ता क्या कहलाता है फ़ेम हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे चरण से गुजर रही हैं। बता दें कि अभिनेत्री ने बिग बॉस 11 में भी भाग लिया था। आज अभिनेत्री 36 साल की है, ऐसे में उनकी पुरानी तस्वीर देख आपके होश उड़ जाएंगे।

देवोलीन भट्टाचार्या Devoleena Bhattacharjee
04 / 08

देवोलीन भट्टाचार्या (Devoleena Bhattacharjee)

साथ निभाना साथिया अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्या इस समय अपने प्रेग्नेंसी के खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। अभिनेत्री इस समय 39 साल कि हैं और समय का साथ उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख कर आपका दिमाग हिल जाएगा।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
05 / 08

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

कसौटी जिंदगी की फ़ेम श्वेता तिवारी को टीवी की दुनिया में काफी समय बीत गया है। आज भी फैंस अभिनेत्री को बेहद प्यार करते हैं। लेकिन बता दें 43 साल की अभिनेत्री का ट्रांसफॉर्मेशन देख आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
06 / 08

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

ये रिश्ता का कहलाता है फ़ेम शिवांगी जोशी भी समय के साथ काफी बदल गई है। इस समय अभिनेत्री केवल 26 साल की हैं लेकिन ववक्त के साथ उनका ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने लायक है।

जेनिफर विनगेट Jennifer Winget
07 / 08

जेनिफर विनगेट (Jennifer Winget)

सरस्वातिचंद्र फ़ेम जेनिफर विनगेट भी समय के काफी बदल गई हैं। अभिनेत्री इस समय 39 साल की हैं और इस उम्र में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं।

कांची सिंह Knachi Singh
08 / 08

कांची सिंह (Knachi Singh)

टीवी अभिनेत्री कांची सिंह ने भी ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिनय किया था। कांची इस व्यक्त केवल 28 साल की हैं लेकिन समय के साथ इनका ट्रांसफॉर्मेशन बेहद कमाल है। आप तस्वीरें देख चौंक उठेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited