इश्क की खातिर इन 9 TV हसीनाओं ने लांघ दी धर्म की दीवारें, समाज की बातों को अनसुना कर बसाई गृहस्थी

TV Actresses Marry With Guy Of Another Religion: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने प्यार में चूर होने के बाद धर्म नहीं देखा और शादी रचा ली। इस लिस्ट में देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर सनाया ईरानी तक शामिल हैं।

इन 9 टीवी हसीनाओं ने की दूसरे धर्म में शादी
01 / 10

इन 9 टीवी हसीनाओं ने की दूसरे धर्म में शादी

TV Actresses Marry With Guy Of Another Religion: ये तो हमेशा सुना गया है कि प्यार में इंसान रंग-रूप नहीं देखता। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने प्यार में डूबने के बाद धर्म का दरिया भी पार कर दिया था और दूसरे धर्म में शादी रचाई थी। हालांकि इस बात के लिए उन्हें दुनिया से ताने भी मिले थे, लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ से लेकर आमना शरीफ तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-और पढ़ें

श्रीजिता डे
02 / 10

श्रीजिता डे

​श्रीजिता डे ने अपने फ्रेंच बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई थी, जो कि ईसाई धर्म से नाता रखते हैं। श्रीजिता डे ने अपने बॉयफ्रेंड संग दो रीति-रिवाजों से शादी की थी।​

आमना शरीफ
03 / 10

आमना शरीफ

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आमना शरीफ ने अमित कपूर से शादी की है। दोनों ने सालभर एक-दूजे को डेट करने के बाद साल 2013 में शादी की थी।​

देवोलीना भट्टाचार्जी
04 / 10

देवोलीना भट्टाचार्जी

​देवोलीना भट्टाचार्जी ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी की थी। हालांकि अपनी इस शादी के लिए वह जमकर ट्रोल हुई थीं। लेकिन उन्होंने भी ट्रोल्स को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।​

शमा सिकंदर
05 / 10

शमा सिकंदर

​एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन संग शादी की थी। उनके पति ईसाई हैं और दोनों की शाती भी ईसाई रीति-रिवाजों से हुई थी।​

अंकिता लोखंडे
06 / 10

अंकिता लोखंडे

​अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन असल में जैन धर्म से नाता रखते हैं। बता दें कि दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई थी, जिसमें परिवार और खास दोस्त शामिल हुए थे।​

दीपिका कक्कड़
07 / 10

दीपिका कक्कड़

​दीपिका कक्कड़ ने एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी रचाई, जो कि मुस्लिम धर्म से नाता रखते हैं। इस बात के लिए दीपिका कक्कड़ आज भी ट्रोल होती हैं।​

किश्वर मर्चेंट
08 / 10

किश्वर मर्चेंट

​एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने सुय्यश राय संग शादी की थी, जिसके साथ वह सीरियल में भी काम कर चुकी थीं। किश्वर जहां मुस्लिम परिवार से नाता रखती हैं तो सुय्यश हिंदू फैमिली से थे।​

सनाया ईरानी
09 / 10

सनाया ईरानी

​सनाया ईरानी खुद पारसी धर्म से नाता रखती हैं। लेकिन उन्होंने मोहित सेहगल से शादी की, जो कि हिंदू पंजाबी परिवार से नाता रखते हैं।​

क्रिसैन बैरेटो
10 / 10

क्रिसैन बैरेटो

​क्रिसैन बैरेटो ने हाल ही में नाथन करमचंदानी संग शादी रचाई है, जो कि हिंदू धर्म से नाता रखते हैं। दोनों ने दो रीति-रिवाजों से शादी की है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited