Dhanshree Verma Divorce Memes:अभी हुआ भी नहीं धनश्री और चहल का तलाक, पहले ही सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स का बाढ़, हंसा-हंसाकर कर देंगे पेटदर्द

टीवी अभिनेत्री और डान्सर धनश्री वर्मा की निजी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कल खबर सामने आई थी कि उन्होंने अपने पति युजवेंद्र चहल को अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद इनके तलाक की अटकलें लगाई जा रही है। सोशल मीडिया पर कल से ही जबरदस्त मीम दिखाई दे रहे हैं।

01 / 08
Share

धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों पर बन रहे हैं मीम

झलक दिखला जा 11 फ़ेम डान्सर धनश्री वर्मा सोशल मीडिया का जाना माना नाम है। कल जब अभिनेत्री ने अपने पति क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल को अनफॉलो कर दिया तब तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई। लोग सोशल मीडिया पर ये कह रहे हैं कि शादी के 4 साल बाद ही इनका तलाक हो रहा है। तलाक की बातों पर जमकर मीम बनाए जा रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं स्टार्स के कुछ फनी मीम

02 / 08
Share

युजवेन्द्र चहल ने मांगी माफी

अनफॉलो करने की बात पर लोग दोनों का मजाक बना रहे हैं और कह रहे हैं कि शायद धनश्री नाराज हो गई है और युजवेन्द्र कह रहे हैं 'हां मैं गलत' ।

03 / 08
Share

पैसों के लिए तलाक ले रही है धनश्री

कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि धनश्री ने पैसों के लिए युजवेन्द्र से शादी की है। अब वह लोगों को बोलेगी आमिर बनो, ये गरीबों वाली आदत कब छोड़ोगे।

04 / 08
Share

धनश्री-श्रेयश और युजवेन्द्र का लव ट्राएंगल

तस्वीर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के क्लिप का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है कि श्रेयश अय्यर और युजवेन्द्र दोनों को धनश्री पसंद है।

05 / 08
Share

धनश्री ने नाम से हटाया चहल

जब धनश्री ने अपने नाम से चहल का सरनेम हटाया तब ये मीम शेयर किया गए। जिसमें लिखा है धनश्री चहल से कह रही है' इनको आता ही नहीं है, इनसे होता ही नहीं है'

06 / 08
Share

युजवेन्द्र को सांत्वना दे रहे लोग

जब से ये तलाक की बात सामने आई है, फैंस युजवेन्द्र को सांत्वना दे रहे हैं। मीम शेयर करते हुए लिखा है संभाल भाई अपने आप को वह तेरे लायक नहीं थी।

07 / 08
Share

अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

इस मीम में युजवेन्द्र चहल अपनी बीवी से कह रहा है 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' फैंस इन मीम को शेयर कर खूब मजे ले रहे हैं।

08 / 08
Share

ये फोटो हो रही है वायरल

धनश्री और उनके दोस्त की एक पुरानी फोटो खूब वायरल हो रही है। जिसे शेयर कर लोग ट्रोल कर रहे हैं कि एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ ज्यादा क्लोज़ थी इसलिए तलाक हो रहा है।