​भरी जवानी में तलाकशुदा का टैग लेकर घूम रही हैं ये हसीनाएं, जिंदगी के दिए जख्मों को सीने से लगाकर किया स्वीकार​

​धनश्री वर्मा से लेकर सामंथा रूथ प्रभु तक इन हसीनाओं ने बहद कम उम्र में तलाकशुदा होने का गम सहा है। जिंदगी में आए ऐसे पड़ाव पर जब सबसे ज्यादा जीवनसाथी की जरूरत होती है तब इन एक्ट्रेस ने अकेले रहकर जीने का फैसला किया। आइए बताते हैं इस लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस के नाम

तलाकशुदा का टैग लेकर घूम रही हैं ये एक्ट्रेस
01 / 07

तलाकशुदा का टैग लेकर घूम रही हैं ये एक्ट्रेस

हाल ही में अभिनेत्री धनश्री वर्मा ने पति युजवेन्द्र से तलाक लिया है। धनश्री की उम्र केवल 28 साल है, बेहद कम उम्र में ही एक्ट्रेस तलाकशुदा हो गई है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी एक्ट्रेस को कम उम्र में ही पति से दूर होना पड़ा। जीवन के इस संघर्ष के पलों में एक्ट्रेस को बहुत परेशानी का समाना करना पड़ चुका है। एक तो 21 की उम्र में ही पति से दूर हो गई थी।

धनश्री वर्मा  Dhanshree Verma
02 / 07

धनश्री वर्मा ( Dhanshree Verma)

टीवी एक्ट्रेस और डान्सर धनश्री वर्मा ने हाल ही में क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल से तलाक किया है। धनश्री की उम्र केवल 28 वर्ष है शादी के कुछ साल बाद ही वह अपने पति से अलग हो गई। हालांकि अभी तक तलाक के कारण का पता नहीं चल पाया है।

सामंथा रूथ प्रभु  Samantha Ruth Prabhu
03 / 07

सामंथा रूथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu)

साउथ अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु की शादी केवल 5 साल ही चल पाई। 33 की उम्र में ही एक्ट्रेस पर तलाकशुदा का टैग लग गया था। सामंथा और नागा चैतन्य के बीच बेहद प्यार था लेकिन इनकी ये शादी चल नहीं पाई।

जेनिफर विंगेट  Jennifer Winget
04 / 07

जेनिफर विंगेट ( Jennifer Winget)

जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। कपल की ये शादी केवल 2 साल ही चल पाई। बेहद कम उम्र में ही जेनिफर को तलाकशुदा का टैग दे दिया गया था।

अदिति राव हैदरी  Aditi Rao Hydri
05 / 07

अदिति राव हैदरी ( Aditi Rao Hydri)

आपको जानकर हैरानी होगी की केवल 21 की उम्र में अदिति राव हैदरी की शादी टूट गई थी। इंडस्ट्री में आने से पहले वह तलाकशुदा हो चुकी थी। हालांकि एक्ट्रेस ने अब दोबारा से अभिनेता सिद्धार्थ से शादी कर ली है।

संजीदा शेख  Sanjida Sheikh
06 / 07

संजीदा शेख ( Sanjida Sheikh)

संजीदा शेख के तलाक ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। अभिनेत्री की खुशहाल जिंदगी में मानो किसी ने कलंक लगा दिया हो। एक्ट्रेस भरी जवानी में तलाकशुदा हो गई।

करिश्मा कपूर  Karishma Kapoor
07 / 07

करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor )

करिश्मा कपूर और संजय कपूर का जब तलाक हुआ तो हर कोई हैरान हो गया था। दो बच्चे होने के बावजूद स्टार कपल अलग हो गया था और जवानी में ही करिश्मा कपूर को तलाकशुदा का टैग दे दिया गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited