​इस तीसरी हसीना की जवानी पर मोम की तरह पिघल गए थे धर्मेन्द्र, शादीशुदा जिंदगी को ठोकर मार खूब चलाया था नैन-मटक्का​

​बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने रहते थे। चाहे उनकी हिट फिल्में हो या किसी हसीना के साथ उनका प्रेम-प्रसंग कुछ भी फैंस से छिपा नहीं है। धर्मेन्द्र का नाम वैसे तो कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि हेमा मालिनी से शादी के बाद भी वह किसी और एक्ट्रेस पर लट्टू थे।

धर्मेंद्र और अनीता राज
01 / 07

धर्मेंद्र और अनीता राज

70 के दशक के सुपरहिट अभिनेता धर्मेंद्र अपनी अदाकारी से जादू चलाते थे। उनकी फिल्मों को देखने के लिए फैंस महीनों इंतजार करते थे। वहीं लड़कियां धर्मेंद्र को देखने के लिए बेताब रहती थी, उनका रुतबा ही कुछ ऐसा था। यही कारण हैं कि उनका नाम कई हिट एक्ट्रेस के साथ जुड़ा। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है हेमा मालिनी से शादी करने के बाद भी धर्मेंद्र इस हसीना के दीवाने हो गए थे। आइए आपको बताते हैं उनकी ये अनसुनी प्रेम कहानी और पढ़ें

धर्मेंद्र-अनीता की फिल्में
02 / 07

धर्मेंद्र-अनीता की फिल्में

ये वो दशक था जब अनीता राज ने अपनी एंट्री और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। फैंस से लेकर फिल्म निर्माता उन्हें पर्दे पर देखना चाहते थे। तब अनीता ने बैक टू बैक धर्मेंद्र के साथ कई फिल्में की, इन्होंने नौकर बीवी का, जलजला, करिश्मा जैसी फिल्मों में काम किया।

धर्मेंद्र हार बैठे दिल
03 / 07

धर्मेंद्र हार बैठे दिल

जब अनीता राज इंडस्ट्री में आई तब हर कोई उनपर फिदा हो गया था। वहीं डैशिंग हीरो अनीता को देखते ही अपना दिल हार बैठे थे, धर्मेंद्र ने बैक टू बैक अनीता के साथ फिल्मों में काम किया जहां उनकी नजदीकियाँ बढ़ती चली गई।

शादीशुदा थे धर्मेंद्र
04 / 07

शादीशुदा थे धर्मेंद्र

बता दें कि जब धर्मेंद्र अनीता राज से मिले तब उनकी दो शादी हो चुकी थी। धर्मेंद्र ने पहले प्रकाश कौर और फिर हेमा मालिनी से शादी की थी। दो-दो शादी के बाद भी धर्मेन्द्र का दिल अनीता पर फिसल गया।

हेमा मालिनी को चल गया था पता
05 / 07

हेमा मालिनी को चल गया था पता

बता दें कि धर्मेंद्र और अनीता राज छिप-छिपकर सेट पर मिलते थे। ये बात हेमा मालिनी को पता चल गई थी और उसने धर्मेंद्र को डांट लगाई थी। हेमा ने अपने पति को अनीता से दूर रहने की धमकी दी ।

इंडियन आइडल के सेट पर आए नजर
06 / 07

इंडियन आइडल के सेट पर आए नजर

कुछ साल पहले टीवी शो इंडियन आइडल के सेट पर धर्मेंद्र और अनीता की मुलाकात हुई थी। जहां दोनों अपनी फिल्मों के गानों पर डांस किया था। इसे देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई थी।

इससे की शादी
07 / 07

इससे की शादी

अनीता राज ने फिल्ममेकर सुनील हिंगोरानी से शादी कर ली और अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश है। अनीता राज इन दिनों टीवी पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दादी सा के किरदार में नजर आ रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited