27 साल छोटी अनीता राज का हुस्न देख फिर दौड़ी थी धर्मेंद की नसों में जवानी... ड्रीम गर्ल की ब्यूटी से भी ऊबने लगा था दिल!!

Dharmendra-Anita Raj Love Story: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर धर्मेंद की लव लाइफ काफी चर्चा में रही है। धर्मेंद्र एक्ट्रेस हेमा से शादी करने के बाद अनिता राज पर दिल हार बैठे थे। इस अफेयर की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। तो चलिए जानते हैं क्या थी पूरी स्टोरी।

अपने से छोटी अनिता राज पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र
01 / 08

अपने से छोटी अनिता राज पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र

बॉलीवुड के जाने-माने स्टार धर्मेंद्र ने एक जमाने में अपनी फिल्मों से सबका दिल जीत रखा था। धर्मेंद्र की फिल्मों के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी हेमा मालिनी से कर ली थी। लेकिन हेमा मालिनी की शादी के बाद धर्मेंद्र का दिल अपने से 27 साल छोटी एक्ट्रेस अनिता राज पर आ गया था। धर्मेंद्र और अनिता राज की लव स्टोरी को लेकर बी-टाउन में चर्चा शुरू हो गई थी। तो चलिए जानते हैं धर्मेंद्र और अनिता राज की लव स्टोरी कैसी थी।और पढ़ें

साथ में कई फिल्मों में किया था काम
02 / 08

साथ में कई फिल्मों में किया था काम

धर्मेंद्र और अनिता राज ने प्रेम गीत, जरा सी जिंदगी जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। इस दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे।

अनिता राज को कास्ट करने की मांग करते थे धर्मेंद्र
03 / 08

अनिता राज को कास्ट करने की मांग करते थे धर्मेंद्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र इतने करीब आ गए थे। धर्मेंद्र हर मेकर्स उनके साथ फिल्म में अनिता राज को कास्ट करने के बोलते थे।

हेमा मालिनी से शादी के बाद शुरू हुआ था अफेयर
04 / 08

हेमा मालिनी से शादी के बाद शुरू हुआ था अफेयर

धर्मेंद्र और अनिता राज के बीच अफेयर इस वजह से चर्चा में रहा क्योंकि एक्टर एक नहीं दो बार शादी कर चुके थे। जब धर्मेंद्र और अनिता का अफेयर शुरू हुआ था, तब धर्मेंद्र हेमा मालिनी संग रहते थे।

धर्मेंद्र से इतने साल छोटी थीं अनिता राज
05 / 08

​धर्मेंद्र से इतने साल छोटी थीं अनिता राज

अनिता राज बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र से 27 साल छोटी थी। ये अफेयर की चर्चा में रहने की सबसे बड़ी बात थी। अनिता राज ने धर्मेन्द्र से अफेयर के बाद सुनील हिंगरानी संग 1986 में शादी की थी।

धर्मेंद्र को पसंद करने लगी थीं अनिता राज
06 / 08

धर्मेंद्र को पसंद करने लगी थीं अनिता राज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र ही नहीं अनिता राज भी उन्हें पसंद करने लगी थीं। जिसके बाद दोनों को लेकर बी-टाउन में चर्चा शुरू हो गई थी।

अफेयर की खबर सुन भड़क गई थीं हेमा
07 / 08

अफेयर की खबर सुन भड़क गई थीं हेमा

हेमा मालिनी धर्मेंद्र और अनिता राज के अफेयर की खबर सुन भड़क गई थी। जिसके बाद हेमा ने धर्मेंद्र को अनिता से दूर होने की हिदायत की थी।

हेमा की धमकी के बाद साथ में नहीं किया फिल्मों में काम
08 / 08

हेमा की धमकी के बाद साथ में नहीं किया फिल्मों में काम

अनिता राज और धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी की धमकी के बाद साथ में फिल्मों में काम नहीं किया। जिसके बाद ये अफेयर की सारी खबरें हवा हो गईं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited