बूढ़ी आंखों से बच्चों का उजड़ता घर देख चुके हैं धर्मेंद्र-रणधीर समेत ये सितारे, ऋतिक-सुजैन के तलाक ने तो हिला दीं खानदानों की बुनियाद
Bollywood celebs who saw divorce of their child: धर्मेंद्र, सुनील दत्त और रणधीर कपूर जैसे सितारों ने अपनी जवानी में काफी शोहरत कमाई थी। इसी शोहरत की वजह से इनके बच्चों की अच्छी-अच्छी जगहों पर शादियां हुईं लेकिन फिर भी इनके बच्चों का घर थोड़े ही समय में उजड़ गया। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताएंगे, जिनके बच्चे सफल शादीशुदा जिंदगी नहीं बिता पाए।
देखते ही देखते उजड़ गया धर्मेंद्र, सुनील दत्त और रणधीर कपूर के बच्चों का घर, रह गए हाथ मलते हुए
Bollywood celebs who saw divorce of their child: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपने बच्चों की शादियां बड़े ही अरमानों से की थी लेकिन ये अरमान कुछ ही सालों में आंसू बनकर बह गए। इन सितारों में धर्मेंद्र, सुनील दत्त और रणधीर कपूर जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। इन सितारों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इनके बच्चों का घर इनकी आंखों के सामने ही उजड़ जाएगा और इन्हें बूढ़ी आंखों से बच्चों का तलाक देखना पड़ा। आइए आपको इन सितारों की लिस्ट दिखाते हैं...और पढ़ें
सलीम खान ने देखा अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा का तलाक
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा 90 के दशक के जाने-माने कपल थे, जिनके रिश्ते की लोग मिसाल देते थे। सालों तक ये रिश्ता चट्टान की तरह मजबूत रहा लेकिन कुछ साल पहले ये दोनों अलग हो गए। सलीम खान जैसे ज्ञानी व्यक्ति भी ये तलाकन हीं रोक पाए और उन्हें बुढ़ापे में ये दुख झेलना पड़ा।
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी लिया पति से तलाक
धर्मेंद्र का पूरा परिवार भारतीय परंपराओं को मानने वाला रहा है। धर्मेंद्र की बेटी ईशा ने जब बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई तो वो काफी नाराज हुए थे लेकिन सोचिए जब वही बेटी जब पति से तलाक लेने गई होगी तो धर्मेंद्र के दिल पर क्या गुजरी होगी।
राकेश रोशन के अकेले बेटे ऋतिक रोशन की दुनिया भी जवानी में लुट गई
ऋतिक रोशन ने अपनी बचपन की दोस्त सुजैन खान के साथ घर बसाया था। चाइल्डहुड लवर्स की प्यारी सी लव स्टोरी सालों साल ठीक चलती रही लेकिन दो बच्चे होने के बाद ये दोनों अलग हो गए। बताया जाता है कि ऋतिक के अफेयर्स से परेशान सुजैन खान अलग होने का फैसला लिया और रोशन परिवार भी टूट गया।
रणधीर कपूर की बड़ी बेटी करिश्मा ने भी दिया पति को तलाक
एक्टर रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर काफी समय तक टॉक्सिक शादी में रही लेकिन एक समय के बाद उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने पति संजय कपूर को तलाक देने का फैसला किया। करिश्मा के इस फैसले को उनके पिता रणधीर कपूर भी नहीं रोक पाए।
शर्मीला टैगोर के बेटे सैफ की भी पहली शादी रही असफल
शर्मीला टैगोर के बेटे सैफ अली खान ने पहली शादी अमृता सिंह के साथ की थी। अमृता एक वक्त के बाद इतनी टॉक्सिक हो गई कि सैफ को उनसे अलग रहना पड़ा। अलग-अलग रहने वाले सैफ-अमृता ने जल्द ही एक-दूसरे को तलाक देने का फैसला किया और ये रिश्ता भी खत्म हो गया।
ऋचा की मौत के बाद रिया से कई संजय ने शादी लेकिन हो गया तलाक
संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थीं। सुनील दत्त ने बड़े ही मन से ये शादी कराई थी लेकिन एक बीमारी ने ऋचा की जान ले ली। इसके बाद संजय की शादी रिया पिल्लई के साथ हुई, जिनके साथ उनका तलाक हो गया। ऐसा बताया जाता है कि सुनील दत्त को संजय की पहली पत्नी के खत्म होने का बड़ा दुख हुआ था।
सोहेल खान ने भी लिया पत्नी सीमा सहदेव से तलाक
सलीम खान के तीनों बेटों में से सोहेल खान सबसे ज्यादा शांत स्वभाव के हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनका घर टूट गया। कुछ समय पहले सीमा सहदेव ने एक शो पर खुलासा किया था कि वो सोहेल से अलग हो चुकी हैं।
शादी के तुरंत बाद ही हनीमून पर क्यों जाते हैं कपल्स,क्या होता है इसका मतलब
चप्पे-चप्पे पर होगा डर का एहसास, गोरखपुर से सिर्फ 79 किलोमीटर दूर है ये जंगल
गिलक्रिस्ट ने कर दी भविष्यवाणी, कब संन्यास लेंगे हिटमैन
श्रीलंका के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, नया कप्तान और एक खिलाड़ी का करियर खत्म
सरकारी स्कूल से पढ़ी प्रियंका बनीं SDM, रैंक 23 लाकर PCS पास
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश होगी MG की नई MPV, नहीं पीती बूंद भर पेट्रोल
Vaikuntha Ekadashi wishes in Hindi: बैकुंठ एकादशी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, यहां देखिए एकादशी विशेज हिंदी में
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में आरोपी सभी 4 भारतीयों को मिली जमानत, कनाडा के कोर्ट ने दी राहत-सूत्र
ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज वारदात, शौचालय में मिला ITBP जवान का शव; जांच में जुटी पुलिस
Massive Fire in Los Angeles: लॉस एंजिलिस में बेकाबू आग का तांडव, कई हस्तियों के घर जलकर राख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited