घरवालों ने ही चुरा लिया सुख-चैन, अमाल मलिक से पहले बॉबी देओल ने भी साले संग लड़ी घरेलू लड़ाई

Bobby Deol Fight With Brother In Law: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमाल मलिक ने अपने परिवार संग चल रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। अमाल मलिक पहले ऐसे स्टार नहीं जिनका अपने परिवार संग विवाद हुआ। एक समय पर बॉबी देओल भी अपने साले की वजह से काफी परेशान हो चुके हैं। तो चलिए जानते हैं पूरी स्टोरी।

जब बॉबी देओल का साले संग हो गया था विवाद
01 / 07

जब बॉबी देओल का साले संग हो गया था विवाद,

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपनी फिल्मों के साथ-साथ फैमली को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। बॉबी देओल अक्सर अपनी पत्नी संग फोटोज भी शेयर करते हैं। फैमिली मैंन दिखाने वाले बॉबी देओल पर एक बार परिवार तोड़ने का आरोप लग चुका है। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि बॉबी देओल के साले ने लगाए थे। बॉबी देओल और उनके साले विक्रम आहूजा की लड़ाई कोर्ट तक गई थी, जिसको लेकर एक्टर काफी परेशान भी हुए थे। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या था।

बॉबी देओल की ससुर की दूसरी शादी पर हुआ बवाल
02 / 07

बॉबी देओल की ससुर की दूसरी शादी पर हुआ बवाल

बॉबी देओल की ससुर देवेंद्र आहूजा ने अपने से 20 साल छोटी लड़की से शादी की। जिसके बाद बॉबी देओल की ससुराल में बवाल मच गया। विवाद इतना बढ़ गया की बॉबी देओल के साले विक्रम आहूजा अपने पिता से अलग हो गए।

बॉबी देओल पर लगे प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप
03 / 07

बॉबी देओल पर लगे प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप

देवेंद्र आहूजा की दूसरी शादी के बाद बॉबी देओल और तन्या देओल पर आरोप लगा की उन्होंने विक्रम आहूजा को पिता की प्रॉपर्टी से बेदखल करवा कर सारी संपत्ति हड़प ली।

बॉबी देओल पर साले ने लगाए गंभीर आरोप
04 / 07

बॉबी देओल पर साले ने लगाए गंभीर आरोप

इस मालमे को लेकर बॉबी देओल के साले ने अपनी बहन तान्या और जीजा पर कई गंभीर आरोप लगाए। विक्रम देओल ने यहां तक कह दिया कि तान्या और बॉबी ने मिलकर उन्हें अपने पिता से अलग किया है।

15 सालों तक कोर्ट में चला मामला
05 / 07

15 सालों तक कोर्ट में चला मामला

इस मामले को लेकर साल 2010 में बॉबी देओल के साले ने केस किया। ये केस कोर्ट में 15 सालों तक चला। लेकिन लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने सभी आरोपों को गलत बताया था।

300 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे बॉबी देओल के ससुर
06 / 07

300 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे बॉबी देओल के ससुर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी देओल के ससुर ने अपनी संपत्ति बेटे विक्रम की जगह दामाद बॉबी और बेटी तान्या को देने का फैसला किया था। ये संपत्ति 300 करोड़ रुपये की बताई जाती है।

आज तक नहीं खुल पाया संपत्ति का राज
07 / 07

आज तक नहीं खुल पाया संपत्ति का राज

बॉबी देओल के ससुर की संपत्ति किसके पास है इसको लेकर रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावें किए जाते हैं। कोई कहता है बेटे विक्रम के पास संपत्ति है, तो किसी का मानना है बॉबी देओल के बच्चों के संपत्ति में बड़ा हिस्सा मिला है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited