बीवी के रहते सौतन घर ले आए थे ये बॉलीवुड स्टार्स, हेमा को पाने के लिए धर्मेंद्र ने बदल लिया था धर्म
Bollywood stars remarried without giving divorce to first wife: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे हमेशा से ही शादी और अफेयर को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली थी। इस लिस्ट में धर्मेंद्र से लेकर सलीम खान तक के नाम शामिल है।

इन स्टार्स ने पहली पत्नी को बिना तलाक दिए रचाई दूसरी शादी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में तरह-तरह की लव स्टोरी देखने को मिलती है। जहां कई सितारों को कभी सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ तो वहीं कई लोग शादीशुदा होते हुए भी दोबारा प्यार कर बैठे। सुनने में ये बात अजीब लगती है लेकिन आज भी कई लोग इसे सही ठहराते हैं आज हम आपको टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताएंगे जो कि शादीशुदा होते हुए भी प्यार में पड़ गए। इतना ही नहीं इन स्टार्स ने बिना पहली पत्नी को तलाक दिए दूसरी शादी रचा ली। इस लिस्ट में धर्मेंद्र और सलीम खान जैसे स्टार्स के नाम शामिल है।

धर्मेंद्र (Dharmendra)
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के दो बेटे सनी और बॉबी और दो बेटियां अजीता और विजेता हैं। बता दें कि शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र एक्ट्रेस हेमा मालिनी की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने बाद में हेमा से शादी भी कर ली।

हेमा बनी दूसरी पत्नी
एक्टर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। बता दें कि प्रकाश ने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया था, जिसके चलते धर्मेंद्र ने मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ा। फिर जाकर एक्टर दूसरी शादी कर पाए।

संजय खान (Sanjay Khan)
बॉलीवुड एक्टर संजय खान शुरू से ही अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहे थे। एक्टर ने पहली शादी जरीन खान के साथ की थी। लेकिन शादी के बाद उनका दिल जीनत अमान के लिए धड़कने लगा। दोनों एक दूसरे के लिए काफी ज्यादा सीरियस हो गए थे। ऐसे में संजय ने जीनत से दूसरी शादी कर ली।

महेश भट्ट (Mahesh Bhatt)
एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पापा और मशहूर डायरेक्ट महेश भट्ट को भी दो-दो बार प्यार हुआ। उन्होंने पहली शादी लोरेन ब्राइट से की थी। इस दौरान महेश भट्ट का दिल परवीन बाबी पर आ गया, जिसके चलते लोरेन और महेश बिना तलाक लिए ही अलग हो गए। बता दें कि बाद में महेश ने सोनी राजदान से दूसरी शादी कर ली।

सलीम खान (Salim Khan)
इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान का नाम शामिल है। सलीम खान ने पहली शादी सुशीला चरक से की थी। फिर समय बाद सलीम ये भूल गए कि वो शादीशुदा है और हेलेन को अपना हमसफर बना लिया। बता दें कि बाद में खान परिवार ने हेलेन को अपना लिया था। आज के समय सब साथ में खुश है।

उदित नारायण (Udit Narayan)
बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण हाल ही में लाइव शो के दौरान एक फैन को किस कर लिया था। इसके लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। बता दें कि अदित शुरू से ही काफी दिलफेंक टाइप के इंसान है। उन्होंने अपनी पहली वाइफ रंजना झा को बिना तलाक दिए ही दीपा गहतराज से शादी कर ली थी।

राज बब्बर (Raj Babbar)
बॉलीवुड स्टार राज बब्बर ने पहली शादी नादिरा जहीर से की। इसके बाद वो स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए। कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद राज ने स्मिता से दूसरी शादी कर ली।

World Most Expensive Mango: तीन लाख रुपये किलो बिकता है ये आम, जानें अपने बगीचे में उगाने का तरीका

इस देश में बहती है एशिया की सबसे लंबी नदी, टॉपर्स को ही पता होगा नाम

माता-पिता का खूब नाम रोशन करते हैं इस मूलांक के बच्चे, करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर का भी है यही शुभ अंक

Anupamaa 7 Maha Twist: सरेआम खुलेगा मोटी बा का कच्चा-चिट्ठा, वसुंधरा और पराग का जुलूस निकालेगी अनुपमा

4 जिले 5 तहसील 96 गांवों की चमकेगी किस्मत, बनने वाला है 112 KM लंबा ग्रीन हाईवे; किसानों की होगी चांदी; जुड़ जाएंगे यूपी-एमपी

Flashback: मिथुन चक्रवर्ती-श्रीदेवी का अफेयर सुन योगिता बाली ने की थी 'खुदकुशी' की कोशिश, सुजाता मेहता ने उजागर किया दबा राज

Pi Coin Burning: Pi नेटवर्क में शुरू हो गयी Coin Burning? आखिर क्या होता है इसका मतलब, निवेशकों को फायदा होगा या नुकसान

Exclusive: डेढ़ महीने में ही बंद होने की कगार पर आया Pyaar Ki Raahein, शो को ले डूबी एकता कपूर की ये चालाकी

Sky Force On Ott: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ओटीटी पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां देख होगी स्ट्रीम?

Film University UP: फिल्मी करियर का हब बनेगा उत्तर प्रदेश, ग्रेटर नोएडा में बनेगी भव्य फिल्म यूनिवर्सिटी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited