TV पर राज करने के लिए फिर लौट रहे हैं ये धुरंधर, Rupali Ganguly के गुरुर को करेंगे चकनाचूर

Actors Comeback on TV Shows: टीवी इंडस्ट्री में नए शोज जल्द ही दस्तक देने वाले हैं, ऐसे में इन शोज से कई पुराने चेहरे नए दिखेंगे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर कौन से एक्टर कमबैक कर रहे हैं।

TV की दुनिया में वापसी कर रहे हैं ये स्टार्स
01 / 07

TV की दुनिया में वापसी कर रहे हैं ये स्टार्स

Actors Comeback on TV Shows: टीवी इंडस्ट्री में कई सितारों का आना-जाना लगा रहता है, वहीं कहीं पर्सनल लाइफ की वजह से गायब हो जाते हैं। कई तो हिट सीरियल दे कर कुछ समय तक गायब हो जाते हैं। अब हाल ही में कई टीवी सितारों के कमबैक की खबरें वापिस आ गई है, इसमें धीरज धूपर से लेकर फहमान खान तक सितारों का नाम शामिल है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए नाम।और पढ़ें

दीपिका सिंह Dipika Singh
02 / 07

दीपिका सिंह (Dipika Singh)

सीरियल दिया और बाती हम से मशहूर हुईं दीपिका सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस कलर्स टीवी के शो मंगल लक्ष्मी में नजर आने वाली हैं।

फहमान खान Fahman Khan
03 / 07

फहमान खान (Fahman Khan)

इमली और धर्मपत्नी जैसे सीरियल से सभी के दिल में जगह बना लेने वाले फहमान खान जल्द ही स्टारप्लस के नए सीरियल में नजर आ सकते हैं।

मल्लिका सिंह Mallika Singh
04 / 07

मल्लिका सिंह (Mallika Singh)

राधाकृष्ण शो में नजर आ चुकी मल्लिका सिंह कलर्स टीवी के नए शो प्रचंड अशोक से वापसी करने वाली हैं। जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं।

उल्का गुप्ता Ulka Gupta
05 / 07

उल्का गुप्ता (Ulka Gupta)

बन्नी चाउ होम डिलीवरी के बाद उल्का गुप्ता टीवी की दुनिया से गायब हो गई थी। लेकिन फैंस के लिए खबर आ रही है उनको एक सीरियल में कास्ट किया गया है।

धीरज धूपर Dheeraj Dhoopar
06 / 07

धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar)

जी टीवी के सीरियल रब से है दुआ में लीप आ गया है, जिसके बाद धीरज धूपर को मेकर्स ने कास्ट किया है। इस खबर से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।

सृष्टि जैन Srishti Jain
07 / 07

सृष्टि जैन (Srishti Jain)

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमकुम भाग्य सीरियल में सृष्टि जैन वैम्प का किरदार निभाएंगी। ऐसे में मेकर्स ने ये फैसला घटती टीआरपी के कारण लिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited