TRP में बाजा बजते ही चैनल ने चलाई इन TV शो पर कैंची, ताला लगाकर मेकर्स का बैठाया करोड़ों का भट्टा

TV Shows Going Off Air Soon: टीवी के कई सीरियल ऐसे हैं जिनपर जल्द ही ताला लगने वाला है। इनमें कुछ ऐसे भी शामिल हैं जिनपर दो दिन पहले ही ताला लगा है। इस लिस्ट में 'ध्रुव तारा' से लेकर 'मैं हूं साथ तेरे' तक शामिल हैं।

टीवी के इन शोज पर जल्द ही लगेगा ताला
01 / 08

टीवी के इन शोज पर जल्द ही लगेगा ताला

TV Shows Going Off Air Soon: टीवी की दुनिया में सीरियल्स का आना जाना लगा रहता है। कई बार टीआरपी के गिरते ही मेकर्स को अच्छे-खासे शो पर भी ताला लगाना पड़ जाता है। ऐसा ही हाल टीवी के कई सीरियल्स के साथ होने वाला है, जिनपर टीआरपी की गाज गिरते ही मेकर्स ने उन्हें बंद करने का फैसला कर लिया है। इस लिस्ट में 'ध्रुव तारा' से लेकर उल्का गुप्ता का 'मैं हूं साथ तेरे' तक शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन शोज पर, जो जल्द ही बंद होने वाले हैं।और पढ़ें

मेहंदी वाला घर Mehendi Wala Ghar
02 / 08

मेहंदी वाला घर (Mehendi Wala Ghar)

टीवी के चर्चित सीरियल 'मेहंदी वाला घर' पर जल्द ही ताला लगने वाला है। इस शो में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा ने भी अहम भूमिका अदा की थी।

सुहागन चुड़ैल Suhaagan Chudail
03 / 08

सुहागन चुड़ैल (Suhaagan Chudail)

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का शो 'सुहागन चुड़ैल' भी बंद होने वाला है। खबर के मुताबिक, शो पर सितंबर तक ताला लग जाएगा। बता दें कि सीरियल लोगों को पसंद तो आ रहा है, लेकिन इसकी टीआरपी कुछ खास नहीं है।

प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति Pyaar Ka Pehla Adhyay Shiv Shakti
04 / 08

प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति (Pyaar Ka Pehla Adhyay: Shiv Shakti)

अर्जुन बिजलानी और निक्की शर्मा स्टारर 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' पर भी ताला लगने वाला है। बताया जा रहा है कि सीरियल पर 12 अगस्त तक ताला लग सकता है।

ध्रुव तारा Dhruv Taara
05 / 08

ध्रुव तारा (Dhruv Taara)

रिया शर्मा स्टारर 'ध्रुव तारा' पर भी ताला लगने वाला है। बताया जा रहा है कि सीरियल 10 अगस्त तक बंद हो जाएगा। बता दें कि 'ध्रुव तारा' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था।

मैं हूं साथ तेरे Main Hoon Saath Tere
06 / 08

मैं हूं साथ तेरे (Main Hoon Saath Tere)

उल्का गुप्ता और करण वोहरा स्टारर 'मैं हूं साथ तेरे' भी बंद होने जा रहा है। जबरदस्त कहानी के बाद भी शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है, जिससे मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है।

कृष्णा मोहिनी Krishna Mohini
07 / 08

कृष्णा मोहिनी (Krishna Mohini)

फहमान खान और देबत्तमा साहा स्टारर 'कृष्णा मोहिनी' भी चंद महीनों में ही बंद हो गया। शो का आखिरी एपिसोड बीते 5 अगस्त को रिलीज हुआ था। इसकी जगह कलर्स टीवी नए शोज लेकर आ रहा है।

ये है चाहतें Yeh Hai Chahatein
08 / 08

ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)

सीरियल 'ये है चाहतें' को लेकर अटकलें लग रही थीं कि इसपर जल्द ही ताला लगेगा। लेकिन अब बताया जा रहा है कि स्टार प्लस ने इसका टाइम स्लॉट बदलकर 6:30 बजे शाम को कर दिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited