​इन हसीनाओं की खूबसूरती बनी अभिशाप, सुंदर नैन-नक्श ही बन बैठे थे चमचमाते करियर के दुश्मन​

​बॉलीवुड की इन हसीनाओं को करियर की शुरुआत में रिजेक्शन झेलनी पड़ी थी। अपनी सुंदरता के लिए चलते इन्हें काम मिलना बंद हो गया था। फिल्मों में इन्हें ये बोलकर रिजेक्ट कर दिया था कि ये बहुत ज्यादा सुंदर हैं। फिल्मों में काम करने के लिए इनकी सुंदरता बहुत आगे है।

ज्यादा खूबसूरती इन हसीनाओं के लिए बनी अभिशाप
01 / 08

ज्यादा खूबसूरती इन हसीनाओं के लिए बनी अभिशाप

बॉलीवुड की इन हसीनाओं को अपने करियर की शुरुआत में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। अपने सुंदर नैन-नक्श और खूबसूरत चहेरे के चलते इन्हें फिल्मों में काम देने से मना कर दिया गया था। इन हसीनाओं अपने साथ हुए भेद-भाव को उजागर किया था और बताया था कि केवल सुंदरता ही आपको काम नहीं दिला सकती , जो लोग ये समझते हैं कि सुंदर लड़की को फिल्मों में काम मिल जाता है वह गलत हैं। और पढ़ें

ऐश्वर्या राय बच्चन  Aishwarya Rai
02 / 08

ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai)

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली ऐश्वर्या राय ने मिस 1994 का खिताब जीता था। अभिनेत्री ने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा सभी ने उन्हें फिल्मों में काम करने से मना कर दिया। डायरेक्टर का कहना था कि वह बहुत ज्यादा सुंदर है। फिल्म में काम करने के लिए वह परफेक्ट नहीं है।

दिया मिर्जा  Dia Mirza
03 / 08

दिया मिर्जा ( Dia Mirza)

दिया मिर्जा ने खुलासा किया था कि खूबसूरती के चलते उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया। एक्ट्रेस को वो रोल नहीं मिल पाए जो वह करना चाहती थी। दिया ने बताया था कि बॉलीवुड में ज्यादा सुंदर होना भी अभिशाप है।

कैटरीना कैफ  Katrina Kaif
04 / 08

कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif)

विदेश से बॉलीवुड अपना करियर बनाने आई कैटरीना कैफ बेहद सुंदर हसीना है। करियर की शुरुआत में उन्हें ये बोलकर रिजेक्ट कर दिया था कि वह इंडियन नहीं लगती और बहुत ज्यादा गोरी है उसे फिल्मों में नहीं ले सकते।

कृति सेनन  Kriti Sanon
05 / 08

कृति सेनन ( Kriti Sanon)

कृति सेनन इन दिनों बॉलीवुड का उभरता सितारा है। अभिनेत्री बैक टू बैक फिल्मों में काम कर रही है। कृति ने खुलासा किया था कि करियर की शुरुआत में उन्हें रिजेक्ट होना पड़ा। जब वह बोलीवुड में आई थी तब लोग उन्हें कहते थे तुम जरूरत से ज्यादा सुंदर हो।

सुष्मिता सेन  Sushmita Sen
06 / 08

सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen)

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपनी खूबसूरत आँखों और सुंदर नैन-नक्श के लिए जानी जाती है। जब सुष्मिता डस्टी ब्यूटी बनकर बॉलीवुड में आई थी हर कोई उन्हें देखता रह गया था। हालांकि करियर की शुरुआत में सुष्मिता को यह कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि वह फिल्मों में काम करने के लिए बहुत ज्यादा सुंदर है।

गौहर खान  Gauhar Khan
07 / 08

गौहर खान ( Gauhar Khan)

अभिनेत्री गौहर खान ने बताया था कि वह ज्यादा सुंदर होने की वजह से रिजेक्ट हो चुकी है। मेकर्स ये कहकर मना कर देते थे कि गौहर तुम इस रोल के लिए ज्यादा ही खूबसूरत हो।

अनुष्का शर्मा  Anushka Sharma
08 / 08

अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma)

अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ करियर की शुरुआत की थी। अनुष्का शर्मा को ये बोलकर रिजेक्ट कर दिया गया था कि वह बहुत गोरी और सादी दिखती है। उन्हें कई ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited