Deepika-Ranveer की बेटी की FIRST फोटो आई सामने? धोखा खाने से पहले खुली आंखों से देखो असली-नकली का फर्क
Deepika Padukone Daughter First Pic: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी को जन्म दिया है। दोनों की बेटी के जन्म के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिनमें दावा किया जा रहा है कि यह कपल की बेटी की फर्स्ट फोटो हैं। यहां इन तस्वीरों की सच्चाई पर नजर डालते हैं।
झूठी हैं दीपिका की बेटी की तस्वीरें
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पर इन फोटोज में जरा भी सच्चाई नहीं है। अभी तक दीपिका-रणवीर ने अपने बेटी को कोई भी फोटो शेयर नहीं की है। न ही कोई रियल तस्वीर वायरल हुई है। इसलिए यहां उन फेक फोटोज पर खुली आंखों से नजर डाल लेते हैं।
पुरानी है ये तस्वीर
दीपिका पादुकोण अपने गोद में एक बच्चे को लिए नजर आ रही हैं। पर ये तस्वीर काफी पुरानी है और अब वायरल हो रही है। ये बच्चा दीपिका की बेटी नहीं है।
दीपिका की बेटी नहीं है ये!
इन फोटो में जो बच्चा रणवीर सिंह का गाल छूता नजर आ रहा है। यह दीपिका की बेटी नहीं है। बल्कि उनके किसी रिश्तेदार का बच्चा है।
AI वाली फोटो
इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं, पर यह तस्वीर भी AI से बनाई गई है और फेक है। हमें दीपिका और रणवीर की बेटी की ऑफिशियल तस्वीर का इंतजार करना चाहिए।
Fake फोटो
दीपिका पादुकोण की ये तस्वीर भी फेक है और अस्पताल में बेटी को पकड़े नजर आ रही इस महिला की फोटो को एडिट कर दीपिका की तस्वीर जोड़ी गई है।
मैटरनिटी शूट हुआ वायरल
दीपिका पादुकोण ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर मैटरनिटी शूट की तस्वीरें पोस्ट की थीं। दीपिका पादुकोण की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रणवीर-दीपिका का पोस्ट
बीते दिन बेटी के जन्म के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी थी कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया है।
दीपवीर बने मम्मी-पापा
दीपवीर के मम्मी पापा बनने की खुशी में फैंस भी कपल को काफी बधाई दे रहे हैं। अभी तक दोनों ने अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है।
GHKKPM 7 Maha Twist: मृणमयी संग हुई हरकत के लिए अर्श की चमड़ी उधेड़ेगी सवि, आशका के सिर से उतरेगा प्यार का भूत
90 घंटे काम की सलाह देकर ट्रोल हुए L&T चेयरमैन, जानें खुद कितने पढ़े लिखे
छत्तीसगढ़ में ले लो गोवा का मजा, भूल जाओगे मालदीव, एकतरफ हरियाली एकतरफ नीला पानी
IIT को टक्कर देने वाला कॉलेज, 1 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट देकर छा गया
सर्दी में गले की खराश ने कर दी है बोलती बंद! तो जरूर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में खुलेगा गला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited