TRP में भट्टा बैठते ही बंद होने की कगार पर आया ये शो, घटिया रेटिंग के कारण इन सीरियल्स पर भी गिर सकती है गाज

TV Shows Could Off Air Soon Due To Low TRP: टीवी के कई सीरियल्स ऐसे हैं जो टीआरपी में टॉप पर बने हुए हैं। लेकिन वहीं कुछ शोज ऐसे भी हैं जिन्हें टीआरपी के चक्कर में कभी भी बंद किया जा सकता है। इस लिस्ट में "अपोलीना' से लेकर 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' तक शामिल है।

01 / 08
Share

इन टीवी शो पर जल्द गिर सकती है चैनल की गाज

TV Shows Could Off Air Soon Due To Low TRP: टीवी पर सीरियल्स का आना-जाना लगा ही रहता है। कभी कोई नया शो चैनल द्वारा लॉन्च किया जाता है तो वहीं कई बार टीआरपी के चक्कर में शो को बंद भी कर दिया जाता है। आज हम आपको उन टीवी शोज से रूबरू कराएंगे, जिनपर टीआरपी के चक्कर में कभी भी गाज गिर सकती है। यहां तक कि दो शो तो ऐसे भी हैं, जो जल्द ही बंद होने वाले हैं। इस लिस्ट में 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' से लेकर 'दीवानियत' तक शामिल हैं।

02 / 08
Share

बस इतना सा ख्वाब (Bass Itna Sa Khwaab)

जीटीवी का चर्चित शो 'बस इतना सा ख्वाब' टीआरपी की रेस में सबसे पीछे चल रहा है। बीते सप्ताह भी शो को केवल 0.4 टीआरपी रेटिंग ही हासिल हुई थी। ऐसे में उसपर चैनल की गाज गिर सकती है।

03 / 08
Share

अपोलीना (Apollena)

टीवी के चर्चित शो 'अपोलीना' पर भी कभी भी चैनल की कैंची चल सकती है। कलर्स के सभी सीरियल्स में से अपोलीना टीआरपी में सबसे पीछे चल रहा है। इसे बीते सप्ताह 0.5 रेटिंग ही हासिल हुई थी।

04 / 08
Share

सुमन इंदौरी (Suman Indori)

अश्नूर कौर और जैन इमामल स्टारर 'सुमन इंदौरी' भी टीआरपी में कुछ ज्यादा खास परफॉर्म नहीं कर रहा है। शो को बीते सप्ताह 1.0 रेटिंग ही हासिल हुई थी। पहले भी इसके चैनल के निशाने पर होने की खबर आ चुकी है।

05 / 08
Share

कैसे मुझे तुम मिल गए

सृति झा और अर्जित तनेजा स्टारर 'कैसे मुझे तुम मिल गए' पर भी कभी भी चैनल की गाज गिर सकती है। शो को पिछले हफ्ते 0.7 रेटिंग ही हासिल हुई थी। ऐसे में इसका नक्शा भी चैनल कभी भी बिगाड़ सकता है।

06 / 08
Share

जमाई नंबर 1

जीटीवी के 'जमाई नंबर 1' की शुरुआत कुछ ही दिनों पहले हुई है। लेकिन इसकी टीआरपी मात्र 0.7 ही रही, जिसे सुधारने की सख्त जरूरत है। वरना चैनल कभी भी इसपर कैंची चला सकता है।

07 / 08
Share

दिल को तुमसे प्यार हुआ (Dil Ko Tumse Pyaar Hua)

अदिति त्रिपाठी और अक्षित सुखिजा स्टारर 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' भी बंद हो रहा है। बताया जा रहा है कि शो की शूटिंग 10 फरवरी तक खत्म हो जाएगी। इसकी टीआरपी पिछले हफ्ते 1.2 थी।

08 / 08
Share

दीवानियत (Deewaniyat)

विज्येंत्र कुमेरिया और कृतिका यादव 'दीवानियत' कुछ ही वक्त पहले शुरू हुआ है। लेकिन अब ये सीरियल बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। शो की शूटिंग 30 जनवरी तक खत्म हो जाएगी।