बॉलीवुड फिल्मों की कहानी चुराकर बने ये TV शोज, खुद का दिमाग चलाने में मेकर्स को आई नानी याद

TV Serial Copy of Bollywood Movies: टीवी सीरियल के शोज कुछ ऐसे हैं जो बॉलीवुड फिल्मों की कहानी चुराकर बनाये गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन सीरियल्स के नाम।

बॉलीवुड फिल्मों को इन TV सीरियल ने किया कॉपी
01 / 07

बॉलीवुड फिल्मों को इन TV सीरियल ने किया कॉपी

TV Serial Copy of Bollywood Movies: टीवी की दुनिया के सीरियल लोगों के दिलों में बसे हुए हैं, ऐसे में कलाकार भी सभी के बीच फेमस है। कभी आपको ऐसा लगा है कुछ सीरियल के सीन्स देख की ये पहले भी कहीं देखें हैं। जी हां तो आप सही सोच रहे हैं टीवी के कुछ सीरियल की कहानी बॉलीवुड फिल्मों से चुराई गई होती हैं। यही लेकर आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में बताएंगे उन टीवी सीरियल्स के नाम।और पढ़ें

दो हंसो का जोड़ा Kyun Rishton Mein Katti Batti
02 / 07

दो हंसो का जोड़ा (Kyun Rishton Mein Katti Batti)

शुभांगी आत्रे और शालीन भनोट स्टारर सीरियल दो हंसो का जोड़ा सभी ने खूब पसंद किया। लेकिन इस सीरियल की कहानी बॉलीवुड फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से चुराई हुई थी।

बढ़ो बहू Badho Bahu
03 / 07

बढ़ो बहू (Badho Bahu)

भूमि पडनेकर की डेब्यू फिल्म 'दम लगा के हईशा' ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। ऐसे में मेकर्स ने कहानी से मिलता जुलता सीरियल बढ़ो बहू लांच किया, जिसमें प्रिंस नरूला और रिताशा राठौड़ साथ नजर आए।

दिल से दिल तक Dil se Dil Tak
04 / 07

दिल से दिल तक (Dil se Dil Tak)

सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन स्टारर सीरियल 'दिल से दिल तक' को दर्शकों से खूब प्यार मिला। मेकर्स ने बॉलीवुड फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके फिल्म से कहानी कॉपी किया था।

जमाई राजा Jamai Raja
05 / 07

जमाई राजा (Jamai Raja)

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म जमाई राजा की कहानी को एक बार फिर सीरियल में दिखाया गया। शो में रवि दुबे और निया शर्मा की जोड़ी ने ने सभी का दिल जीता।

सरस्वती चंद्र Saraswatichandra
06 / 07

सरस्वती चंद्र (Saraswatichandra)

गौतम रोड़े और जैनिफर विंगेट स्टारर सरस्वती चंद्र संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से मिलता जुलता था।

दो हंसो का जोड़ा Do Hanson Ka Jodaa
07 / 07

दो हंसो का जोड़ा (Do Hanson Ka Jodaa)

शुभांगी आत्रे और शालीन भनोट स्टारर सीरियल दो हंसो का जोड़ा सभी ने खूब पसंद किया। लेकिन इस सीरियल की कहानी बॉलीवुड फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से चुराई हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited