​Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में बॉलीवुड वालों ने लगाए जमकर ठुमके, कृति सेनन से लेकर वरुण धवन ने झूम-झूमकर किया डांस​

Diljit Dosanjh Live Concert: पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कल रात अपने कॉन्सर्ट में सबकी थिरकने पर मजबूर कर दिया। मुंबई में हुए इस शानदार इवेंट में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। हर कोई दिलजीत पाजी को देखने और उनके साथ डांस करने के लिए बेताब नजर आया। आइए आपको दिखाते हैं इस जबरदस्त इवेंट की शानदार तस्वीरें

दिलजीत के कॉन्सर्ट पर झूमें बॉलीवुड स्टार्स
01 / 10

दिलजीत के कॉन्सर्ट पर झूमें बॉलीवुड स्टार्स

बीती रात शनिवार को बॉलीवुड स्टार्स ने अपने वीकेंड की शुरुआत दिलजीत दोसांझ के साथ थिरकते हुए की। मुंबई में कल दिलजीत दोसांझ का स्पेशल लाइव कॉन्सर्ट हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड के सभी स्टार्स झूमते नजर आए। ऐसा पहली बार था जब बॉलीवुड हस्तियों ने एक साथ दिलजीत पाजी का कॉन्सर्ट इन्जॉय किया। इस मौके पर कृति सेनन, तमन्ना भाटिया, आयुष्मान खुराना और वरुण धवन सभी ने एंट्री ली। दिलजीत ने अपने गानों से समा बांध दिया और सबको नाचने पर मजबूर कर दिया। यहां देखिए कॉन्सर्ट की कुछ झलकियां। और पढ़ें

दिलजीत दोसांझ ने बांधा समा
02 / 10

दिलजीत दोसांझ ने बांधा समा

दिलजीत दोसांझ ने अपने गानों से समा बांध दिया। कल रात के कॉन्सर्ट में लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली। हर कोई जमकर थिरकता नजर आया , एक से बढ़कर एक गानों ने सभी का दिल जीत लिया।

सारा तेंदुलकर-अर्पिता खान-शुरा खान
03 / 10

सारा तेंदुलकर-अर्पिता खान-शुरा खान

दिलजीत पाजी के गानों पर थिरकने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी आई। वहीं अर्पिता खान अपनी नई भाभी शुरा खान के साथ कॉन्सर्ट में आई। अर्पिता और शुरा एक साथ नजर आई।

कृति सेनन
04 / 10

कृति सेनन

क्रू गर्ल कृति सेनन ने कॉन्सर्ट में जमकर डांस किया। दिलजीत के गानों पर कृति खुद को रोक नहीं पा रही थी ।

तमन्ना भाटिया - करण कुन्द्रा - तेजस्वी प्रकाश
05 / 10

तमन्ना भाटिया - करण कुन्द्रा - तेजस्वी प्रकाश

तमन्ना भाटिया अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ कॉन्सर्ट पर आई थी, दोनों साथ में खूब इन्जॉय करते दिखाई दिए। वहीं करण कुन्द्रा अपनी बेब तेजस्वी प्रकाश के साथ झूमते नजर आए।

वरुण धवन
06 / 10

वरुण धवन

दिलजीत के गानों पर खुद को नाचने से कोई नहीं रोक पाया। कॉन्सर्ट इन्जॉय करने वरुण धवन अकेले आए थे।

तापसी पन्नू
07 / 10

तापसी पन्नू

बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन तापसी पन्नू इवेंट में इन्जॉय करती नजर आई। वह अकेले ही पार्टी में आई थी।

नेहा-अंगद बेदी
08 / 10

नेहा-अंगद बेदी

नेहा धूपिया और अंगद बेदी अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ कॉन्सर्ट में आए। कपल साथ में ट्विनिंग करते दिखाई दिए।

राजकुमार राव- पत्रलेखा
09 / 10

राजकुमार राव- पत्रलेखा

राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ नजर आए। दोनों ने साथ में जमकर डांस किया और खूब थिरके।

खुराना परिवार
10 / 10

खुराना परिवार

आयुष्मान खुराना अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए। उनके साथ पत्नी ताहिरा और भाई आपारशक्ति साथ में झूमते दिखाई दिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited