Dipika Kakar का आलीशान घर, सिमर ने अपने हाथों से सजाया घर का हर कोना

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है। कपल ने खुद अपने तरीके से इस घर को रिनोवेट कराया है। साथ ही दीपिका कक्कड़ ने घर के हर एक कोने को पूरी तरह से सजाया है। यहां देखें दीपिका कक्कड़ के आलीशान घर की फोटोज-

Dipika Kakar का आलीशान घर सिमर ने अपने हाथों से सजाया घर का हर कोना
01 / 09

Dipika Kakar का आलीशान घर, सिमर ने अपने हाथों से सजाया घर का हर कोना

दीपिका कक्कड़ इन दिनों प्रेग्नेंट हैं जल्द ही शोएब इब्राहिम के पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। दीपिका शादी के 4 साल बाद मां बनने जा रही हैं, ऐसे में उनकी फैमिली बेहद खुश हैं। इसी बीच अब दीपिका ने अपने लेटेस्ट वीडियो में खूबसूरत घर का टूर कराया है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है। कपल ने खुद अपने तरीके से इस घर को रिनोवेट कराया है। साथ ही दीपिका कक्कड़ ने घर के हर एक कोने को पूरी तरह से सजाया है। यहां देखें दीपिका कक्कड़ के आलीशान घर की फोटोज-

खूबसूरत लिविंग एरिया
02 / 09

खूबसूरत लिविंग एरिया

दीपिका कक्कड़ ने अपने लिविंग एरिया की भी झलक दिखाई है। इसमें वो अक्सर ब्रेकफास्ट खाते हुए दिखती हैं।

दीपिका ने कराया किचन रिनोवेट
03 / 09

दीपिका ने कराया किचन रिनोवेट

दीपिका कक्कड़ ने कुछ वक्त पहले ही अपने घर के किचन को रिनोवेट करवाया है। अब उनका किचन ऐसे दिखता है और इसमें कई ब्लॉक हैं। ये वाइट एंड ब्लैक थीम पर सजाया गया है।

डायनिंग एरिया
04 / 09

डायनिंग एरिया

दीपिका ने अपने घर का ज्यादातर हिस्सा व्हाइट थीम पर सजाया है। ये डायनिंग एरिया है, जहां एक बड़ी सी मिरर दीवार के आगे व्हाइट चेयर्स और टेबल लगाया हुआ है।

बेडरूम का खास वॉलपेपर
05 / 09

बेडरूम का खास वॉलपेपर

दीपिका कक्कड़ ने अपने बेडरूम की झलक दिखाई। इसमें वह पति शोएब इब्राहिम के साथ दिख रही हैं। दोनों ने साथ मिलकर अपने रहने वाले कमरे के लिए लाल वॉलपेपर चुना है। जिसपर गोल्डर कलर की डिजाइन बनी हुई है।

नमाज के लिए खास एरिया
06 / 09

नमाज के लिए खास एरिया

यह रमजान का पवित्र महीना है और कपल के पास नमाज अदा करने और नमाज पढ़ने के लिए एक अलग कमरा है। यह एसी, कैबिनेट और झूमर के साथ एक आरामदायक कमरा है। कपल से इस कमरे को बखूबी सजाया है।

घर का बेडरूम
07 / 09

घर का बेडरूम

यह कपल का एक और बेडरूम है जिसमें लकड़ी का फर्श है। यह काफी करीने से किया गया है। यहां एक टेलीविजन सेट भी लगा हुआ है।

अवॉर्ड वॉल
08 / 09

अवॉर्ड वॉल

शोएब और दीपिका दोनों ही अच्छे खासे पॉपुलर हैं। उनके घर में एक ट्रॉफी वॉल है, जहां उनके द्वारा अब तक जीते गए पुरस्कारों को सजाया गया है। इसमें दीपिका की बिग बॉस ट्रॉफी और उनका YT सिल्वर और गोल्डन बटन भी शामिल है।

शानदार बालकनी व्यू
09 / 09

शानदार बालकनी व्यू

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की बालकनी बहुत ही खास है। इसमें बैठने के लिए एक शानदार झूला लगा है और यहां बैठकर बाहर का शानदार व्यू देखा जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited