Dipika Kakar का आलीशान घर, सिमर ने अपने हाथों से सजाया घर का हर कोना

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है। कपल ने खुद अपने तरीके से इस घर को रिनोवेट कराया है। साथ ही दीपिका कक्कड़ ने घर के हर एक कोने को पूरी तरह से सजाया है। यहां देखें दीपिका कक्कड़ के आलीशान घर की फोटोज-

01 / 09
Share

Dipika Kakar का आलीशान घर, सिमर ने अपने हाथों से सजाया घर का हर कोना

दीपिका कक्कड़ इन दिनों प्रेग्नेंट हैं जल्द ही शोएब इब्राहिम के पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। दीपिका शादी के 4 साल बाद मां बनने जा रही हैं, ऐसे में उनकी फैमिली बेहद खुश हैं। इसी बीच अब दीपिका ने अपने लेटेस्ट वीडियो में खूबसूरत घर का टूर कराया है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है। कपल ने खुद अपने तरीके से इस घर को रिनोवेट कराया है। साथ ही दीपिका कक्कड़ ने घर के हर एक कोने को पूरी तरह से सजाया है। यहां देखें दीपिका कक्कड़ के आलीशान घर की फोटोज-

02 / 09
Share

खूबसूरत लिविंग एरिया

दीपिका कक्कड़ ने अपने लिविंग एरिया की भी झलक दिखाई है। इसमें वो अक्सर ब्रेकफास्ट खाते हुए दिखती हैं।

03 / 09
Share

दीपिका ने कराया किचन रिनोवेट

दीपिका कक्कड़ ने कुछ वक्त पहले ही अपने घर के किचन को रिनोवेट करवाया है। अब उनका किचन ऐसे दिखता है और इसमें कई ब्लॉक हैं। ये वाइट एंड ब्लैक थीम पर सजाया गया है।

04 / 09
Share

डायनिंग एरिया

दीपिका ने अपने घर का ज्यादातर हिस्सा व्हाइट थीम पर सजाया है। ये डायनिंग एरिया है, जहां एक बड़ी सी मिरर दीवार के आगे व्हाइट चेयर्स और टेबल लगाया हुआ है।

05 / 09
Share

बेडरूम का खास वॉलपेपर

दीपिका कक्कड़ ने अपने बेडरूम की झलक दिखाई। इसमें वह पति शोएब इब्राहिम के साथ दिख रही हैं। दोनों ने साथ मिलकर अपने रहने वाले कमरे के लिए लाल वॉलपेपर चुना है। जिसपर गोल्डर कलर की डिजाइन बनी हुई है।

06 / 09
Share

नमाज के लिए खास एरिया

यह रमजान का पवित्र महीना है और कपल के पास नमाज अदा करने और नमाज पढ़ने के लिए एक अलग कमरा है। यह एसी, कैबिनेट और झूमर के साथ एक आरामदायक कमरा है। कपल से इस कमरे को बखूबी सजाया है।

07 / 09
Share

घर का बेडरूम

यह कपल का एक और बेडरूम है जिसमें लकड़ी का फर्श है। यह काफी करीने से किया गया है। यहां एक टेलीविजन सेट भी लगा हुआ है।

08 / 09
Share

अवॉर्ड वॉल

शोएब और दीपिका दोनों ही अच्छे खासे पॉपुलर हैं। उनके घर में एक ट्रॉफी वॉल है, जहां उनके द्वारा अब तक जीते गए पुरस्कारों को सजाया गया है। इसमें दीपिका की बिग बॉस ट्रॉफी और उनका YT सिल्वर और गोल्डन बटन भी शामिल है।

09 / 09
Share

शानदार बालकनी व्यू

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की बालकनी बहुत ही खास है। इसमें बैठने के लिए एक शानदार झूला लगा है और यहां बैठकर बाहर का शानदार व्यू देखा जाता है।