मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं ये टीवी हसीनाएं, मां बनने से पहले ही छिन गया था इनसे बच्चे का सुख
आज हम आपको टीवी की उन हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने मिसकैरेज का दर्द झेला है। इन एक्ट्रेसेस ने अपने जीवन के इस मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की।
मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं ये टीवी हसीनाएं, मां बनने से पहले ही छिन गया था इनसे बच्चे का सुख
मां बनना हर औरत के लिए गर्व की बात होती है। ऐसी कोई औरत नहीं होगी जो इस खुशी का अनुभव नहीं करना चाहेगी। आज हम आपको टीवी की उन हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं जो मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं। इन एक्ट्रेसेस ने अपनी लाइफ के मुश्किल दौर में खुलकर बात की थी। इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ से लेकर निशा रावल तक का नाम शामिल हैं।
दीपिका कक्कड़
दीपिका ने बताया था कि हम पेरेंट्स बनने वाले थे। लेकिन जब मैं छह महीने की प्रेग्नेंट थी, तब मेरा मिसकैरेज हो गया। मेरे लिए बहुत ही मुश्किल समय था।
निशा रावल
निशा रावल ने बताया था कि साल 2015 में 5 महीने की प्रेग्नेंट थी। मेरे और करण के बीच में घरेलु हिंसा हुई जिसकी वजह से मैंने अपना पहला बच्चा खो दिया।
अंकिता भार्गव
साल 2018 में अंकिता ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस को सुनाई थी। 4 महीने बाद एक्ट्रेस का मिसकैरेज हो गया। एक्ट्रेस ने बताया था कि उस मुश्किल समय में करण ने मेरा हर पल साथ दिया।
देबिना बनर्जी
देबिना बनर्जी मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में मिसकैरेज से लेकर प्रेग्नेंसी तक की जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी।
डिंपी गांगुली
डिंपी ने राहुल महाजान से शादी की थी। पहले बच्चे के दौरान डिंपी का मिसकैरेज हुआ था। इसके कुछ महीनों बाद डिंपी ने राहुल से तलाक ले लिया था।
टीजे सिद्धू
करणवीर बोहरा ने खुलासा किया था कि हमारी तीसरी बेटी के जन्म से पहले टीजे का मिसकैरेज हुआ था। हम दोनों काफी डर गए थे।
गुंजन मनकतला
विकास मनकतला ने बिग बॉस 16 में बताया था कि उनकी पत्नी का पहला बच्चे के दौरान मिसकैरेज हो गया था। वह उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल समय था।
मां-पापा से बिछड़ने के गम में फुट-फुटकर रोईं ये हसीनाएं.. तो विदाई में ऐसा था कुछ का हाल, आलिया जैसी है हर दुल्हन की ख्वाहिश
Top 7 TV Gossips: हिमांशी खुराना के पिता को हुई जेल, TRP के लिए 'अनुपमा' में हुई इस YRKKH स्टार की एंट्री
चंदेरी अनारकली सेट में नई-नवेली दुल्हन लग रही नम्रता शिरोडकर, कीमत इतनी की 6 महीने की सैलरी भी पड़े कम
मिडिल ईस्ट में कितने और कौन-कौन से देश हैं?
कश्मीरी सेब महंगा हो गया, सैलरी बढ़ने पर पठान ने ली चुटकी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited