Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim परिवार संग मनाने पहुंचे पिकनिक, पूल किनारे बैठ बेटे रुहान को सिखाई स्विमिंग
Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim Enjoys Outing With Family: टीवी के मशहूर एक्टर शोएब इब्राहिम और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकले। उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Enjoys Outing With Family: टीवी के मशहूर एक्टर शोएब इब्राहिम और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। दोनों टीवी इंडस्ट्री के चहीते सितारों में से एक हैं। वे इन दिनों भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन लगातार अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। उनका सादगीभरा अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आता है। शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने निकले, जिससे जुड़ी फोटो और वीडियो भी दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पूरा परिवार इस वैकेशन पर साथ में एंजॉय करता नजर आया। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर-

दीपिका की गोद में नजर आया रुहान
दीपिका कक्कड़ कार में बैठकर अपने बेटे रुहान को संभालती दिखाई दीं। वहीं शोएब इब्राहिम भी नन्हे बेटे के गालों के साथ खेलते नजर आए। इस दौरान रुहान की क्यूटनेस देखने लायक रही।

एक साथ एंजॉय करता दिखा पूरा परिवार
शोएब इब्राहिम का पूरा परिवार एक साथ एंजॉय करता नजर आया। जहां सबा इब्राहिम अपने कजन के साथ पूल में डुबकी लगाती दिखीं तो वहीं दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम परिवार के बाकी सदस्यों के साथ किनारे बैठकर गपशप करते दिखे।

पूल किनारे दीपिका ने एंजॉय की चाय
दीपिका कक्कड़ भले ही पूल में नहीं उतरीं। लेकिन वह वहां किनारे पर बैठकर चाय एंजॉय करती नजर आईं। हालांकि अपनी ननद को देख दीपिका कक्कड़ ने भी स्विमिंग करने की इच्छा जाहिर की।

परिवार ने साथ में एंजॉय किया लंच
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का पूरा परिवार साथ में लंच भी एंजॉय करता नजर आया। शोएब इब्राहिम व्लॉग में बाकायदा सबसे पूछते दिखे कि उन्हें खाना पसंद आया या नहीं।

बेटे को भी स्विमिंग सिखाते दिखे शोएब इब्राहिम
शोएब इब्राहिम नन्हे बेटे रुहान को भी पूल में स्विमिंग सिखाते नजर आए। इस दौरान रुहान की खुशी देखने लायक रही। ये झलक दीपिका कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की।

पूल में मस्ती करती दिखीं सबा इब्राहिम
शोएब इब्राहिम की बहन और यू-ट्यूब व्लॉगर सबा इब्राहिम भी पूल में एंजॉय करती नजर आईं। सबा इब्राहिम ने बताया कि वह स्विमिंग सीखना चाहती हैं और इसलिए वह पूरी कोशिश करेंगी।

आम तोड़ते दिखे सबा इब्राहिम के पति
फार्म हाउस में आम से लदे पेड़ भी दिखे, जिसे देख सबा इब्राहिम के पति सनी अपने आप को रोक नहीं पाए। वह सबके साथ आम तोड़ते नजर आए।

Top 7 TV Gossips: बरखा बिष्ट संग तलाक से संतुष्ट हैं इंद्रनील सेनगुप्ता, शादी की खबरों पर जैस्मिन ने तोड़ी चुप्पी

Panda vs Tiger Parenting: क्या है टाइगर और पांडा पेरेंटिंग, बच्चों के लिए कौन सा स्टाइल ठीक

नीले रंग का क्यों दिखाई देता है आसमान, जानें क्या है इसके पीछे का साइंस

आखिर बाइक के साइलेंसर की क्यों हो रही चोरी, क्या है इसमें जिसे बेचकर लाखों कमा रहे चोर

Prabhu Deva Affair: बीवी-बच्चों को छोड़ इस हसीना के इश्क में चूर हुए थे प्रभुदेवा, अय्याशी करते समय नहीं कांपी थी रूह

कौन हैं सपना चौधरी के पति वीर साहू? जानें पहली मुलाकात से शादी तक का सफर

शरीर में क्यों बढ़ने लगता है यूरिक एसिड? वजह जान आज ही करें सुधार वरना चलना-फिरना भी होगा मुश्किल

ऑपरेशन सक्सेसफुल! लालू यादव की तबीयत अब कैसी है? दिल्ली AIIMS में चल रहा उनका इलाज

कल का मौसम 04 April 2025 : 2 दिन छाएंगे काले बादल, आंधी-ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

सांवले रंग और पतले पैर के कारण इस हसीना को नहीं मिला था 'सुल्तान' में रोल, सालों बाद बयां किया दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited