​सीरियल के सेट पर हुई इन स्टार्स की अंखियां चार, शो खत्म होते ही सात फेरे लेकर बन गए रील से रियल जीवनसाथी​

TV Couple: रवि दुबे - सरगुन मेहता से लेकर दीपिका-शोएब तक टीवी के इन स्टार्स को एक-साथ काम करते-करते प्यार हो गया था। शो में लीड किरदार करने के बाद ये किरदार अपने को स्टार पर दिल हार बैठे। इनमें से कुछ ने तो शो खत्म होते ही सात फेरे ले लिए वहीं कुछ का रिश्ता टूट गया। यहां देखें पूरी लिस्ट

टीवी के रीएल लाइफ कपल
01 / 09

टीवी के रीएल लाइफ कपल

आपने कई बार सोचा होगा कि कैसे सेट पर कपल सारा-सारा दिन एक-दूसरे के साथ रहते हैं। ऑन स्क्रीन इनकी जोड़ी सभी को खूब पसंद आती है। वहीं फैंस कई बार यह भी सोचते हैं कि ऑफ स्क्रीन इनकी कितनी बनती होगी। आपको बता दें कि टीवी के ऐसे कई कपल हैं जो ऑन स्क्रीन भी पति-पत्नी बने और ऑफ स्क्रीन भी। इस लिस्ट में रवि दुबे-सरगुन मेहता से लेकर दीपिका-शोएब का नाम शामिल है। आइए आपको दिखाते हैं पूरी लिस्ट । और पढ़ें

गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी
02 / 09

गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी

ऑन-स्क्रीन राम-सीता एक-दूसरे को तब से जानते थे जब वे अभिनेता बनने के लिए मुंबई आए थे। उस समय, गुरमीत देबिना की रूममेट को डेट करते थे। हालाँकि, उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के लिए बने हैं और उन्होंने अपनी भावनाओं को कबूल कर लिया। यह जोड़ा 2011 से खुशी-खुशी शादीशुदा है और दो प्यारी छोटी लड़कियों - लियाना और दिविशा के माता-पिता हैं।और पढ़ें

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहीम
03 / 09

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहीम

दोनों को ससुराल सिमर का के सेट पर प्यार हो गया। लेकिन दीपिका तब भी शादीशुदा थीं और अलग होने की कगार पर थीं। दोनों ने शुरू में अपने रिश्ते को गुप्त रखने का फैसला किया लेकिन आखिरकार उन्होंने 2018 में शादी कर ली और हाल ही में एक बच्चे का स्वागत किया।

रवि दुबे-सरगुन मेहता
04 / 09

रवि दुबे-सरगुन मेहता

दोनों की मुलाकात 2009 में शो 12/24 करोल बाग के सेट पर हुई थी और उन्होंने शो में पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी। आखिरकार उन्होंने अपने वास्तविक जीवन के रिश्ते को वास्तविक जीवन में बदलने का फैसला किया और 2013 में रवि ने नच बलिए 5 के सेट पर सरगुन को प्रपोज करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए।

हितेन-गौरी प्रधान
05 / 09

हितेन-गौरी प्रधान

हितेन और गौरी की मुलाकात 2001 में एकता कपूर के लोकप्रिय धारावाहिक कुटुंब के सेट पर हुई थी। उनका ऑन-स्क्रीन प्यार-नफरत का रिश्ता वास्तविक जीवन में प्यार-मोहब्बत के रिश्ते में बदल गया और उन्होंने 2004 में शादी कर ली। वे खुशी-खुशी एक साथ रहते हैं और उनके जुड़वां बच्चे नेवान और कात्या हैं।

राम कपूर- गौतमी गाडगिल
06 / 09

​राम कपूर- गौतमी गाडगिल​

राम कपूर और गौतमी गाडगिल की मुलाकात 2000 में सोनी टीवी के शो घर एक मंदिर के सेट पर हुई थी। कुछ समय तक डेटिंग के बाद 2003 में शादी के बंधन में बंध गए। राम और गौतमी अभी भी साथ में हैं और अपने दो बच्चों के माता-पिता हैं।

विवेक दहिया-दिव्यानका त्रिपाठी
07 / 09

विवेक दहिया-दिव्यानका त्रिपाठी

विवेक और दिव्यांका को ये हैं मोहब्बतें के सेट पर प्यार हुआ था। दोनों ने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी कर ली। अब कपल साथ में खुश है।

लता-संजीव
08 / 09

लता-संजीव

लता सबेरवाल और संजीव सेठ को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर प्यार हुआ था। दोनों ने अक्षरा के मां-बाबा का किरदार किया था।

संजीदा शेख-आमिर अली
09 / 09

संजीदा शेख-आमिर अली

टीवी के पसंदीदा कपल में से एक संजीदा और आमिर को अपने ही शो के सेट पर प्यार हुआ था। दोनों ने 2012 में शादी की लेकिन रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया और कपल अलग हो गए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited